उद्धव, फडणवीस के बाद अब एकनाथ शिंदे के बैग की तलाशी, सामने खड़े हो देखते रहे मुख्यमंत्री
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने अब पालघर में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की भी तलाशी ली है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बैग की भी तलाशी हो चुकी है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बैग की तलाशी लेने पर भी सियासत जारी है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने अब पालघर में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की भी तलाशी ली है। अधिकारियों ने यह तलाशी पालघर के कोलवाडे पुलिस परेड ग्राउंड में हेलीपैड पर ली, जब मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर वहां उतरा था। हेलीपैड पर उतरते ही आयोग के अधिकारी उनके पास पहुंचे और बैग की तलाशी करने की बात कही। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बैग की भी तलाशी हो चुकी है।
चुनाव प्रचार अभियान के दौरान शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे के बैग की दो बार तलाशी ली जा चुकी है। सबसे पहले सोमवार को यवतमाल जिले में और मंगलवार को लातूर में आयोग के अधिकारियों ने उनके बैग की तलाशी ली थी। अपने बैग की तलाशी लिए जाने से उद्धव ठाकरे नाराज हो गए थे। उन्होंने मंगलवार को दावा किया कि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने महाराष्ट्र के लातूर जिले में पहुंचने पर चुनाव अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की। यह लगातार दूसरा दिन था, जब पूर्व मुख्यमंत्री की पार्टी ने सोशल मीडिया मंच पर निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उनके बैग की जांच किये जाने का वीडियो पोस्ट किया था।
सोमवार को उन्होंने बताया कि यवतमाल जिले के वानी में उनके हेलीकॉप्टर के उतरने के बाद अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की। उन्होंने मंगलवार को कहा कि निर्वाचन अधिकारियों ने इसी तरह की कवायद तब की थी जब उनकी निर्धारित रैली से पहले उनका हेलीकॉप्टर लातूर के औसा पहुंचा था। शिवसेना (UBT) ने अपने ‘एक्स’ खाते पर चुनाव अधिकारियों की इस कार्रवाई का वीडियो पोस्ट किया।
वीडियों में चुनाव अधिकारियों से बातचीत के दौरान शिवसेना प्रमुख उनसे उनके नाम पूछते हुए सुने गए। वह पूछते हैं, “आपने अब तक कितने लोगों की तलाशी ली है?” जब उन्होंने जवाब दिया कि वे पहले व्यक्ति हैं, तो उन्होंने कहा, “तो मैं पहला ग्राहक हूं।” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महाराष्ट्र यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “मोदी आज आ रहे हैं और मैं आपको सोलापुर हवाई अड्डा भेजूंगा जो (यात्रा के मद्देनजर) बंद है। नरेन्द्र मोदी की भी इसी तरह की जांच होनी चाहिए।”
ठाकरे ने बाद में कहा, “मैं आपसे नाराज नहीं हूं, लेकिन यही कानून नरेन्द्र मोदी पर भी लागू होना चाहिए जब वह चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हों... हमें महाराष्ट्र के लिए जीना और मरना चाहिए, न कि अन्य राज्यों के लिए काम करना चाहिए।”
इसके बाद भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें सुरक्षाकर्मी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ‘बैग’ की जांच करते हुए दिख रहे हैं। भाजपा ने कहा कि केवल दिखावे के लिए संविधान का सहारा लेना पर्याप्त नहीं है और सभी को संवैधानिक व्यवस्था का पालन भी करना चाहिए। भाजपा ने पोस्ट में कहा कि कुछ नेताओं को ‘‘नाटक’’ करने की आदत है।