Hindi Newsदेश न्यूज़AAP and Congress clashed in Delhi Elections Omar Abdullah said disband INDIA if its over

दिल्ली में भिड़ी आप और कांग्रेस, उमर अब्दुल्ला बोले- तो खत्म कर दो इंडिया गठबंधन

  • गौरतलब है कि INDIA गठबंधन का गठन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के लिए किया गया था।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, जम्मूThu, 9 Jan 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में भिड़ी आप और कांग्रेस, उमर अब्दुल्ला बोले- तो खत्म कर दो इंडिया गठबंधन

दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच चल रही तकरार पर टिप्पणी करते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विपक्षी गठबंधन INDIA पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि अगर यह गठबंधन केवल संसद चुनावों तक सीमित था, तो इसे भंग कर देना चाहिए।

उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं दिल्ली में क्या चल रहा है, इस पर कुछ नहीं कह सकता क्योंकि हमारा दिल्ली चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और जो अन्य पार्टियां वहां ग्राउंड पर हैं वो तय करें कि बीजेपी का मुकाबला किस तरह से किया जा सकता है। इससे पहले दो बार लगातार वहां पर आम आदमी पार्टी की कामयाबी रही।"

इंडिया गठबंधन के भविष्य पर टिप्पणी करते हुए जम्मू-कश्मीर के सीएम ने कहा, "जहां तक मुझे याद है, INDIA गठबंधन के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई थी। बदकिस्मती की बात ये है कि कोई INDIA गठबंधन की बैठक नहीं हो रही है, जिससे नेतृत्व, एजेंडा और गठबंधन के अस्तित्व को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है।" उन्होंने कहा कि शायद दिल्ली के चुनाव जब समाप्त हो जाएं तो इंडिया गठबंधन के सभी दलों को बुलाया जाए और उस पर स्पष्टता हो। उन्होंने आगे कहा, “अगर यह गठबंधन केवल संसद चुनावों तक ही सीमित था, तो उन्हें इसे समाप्त कर देना चाहिए। विपक्षी दलों में एकजुटता की कमी साफ तौर पर दिखाई दे रही है।”

ये भी पढ़ें:मोदी को पहला मौका दिया जाना चाहिए, उन्होंने कोई दबाव नहीं डाला; क्यों बोले उमर?
ये भी पढ़ें:सत्ता का 'हाइब्रिड मॉडल' किसी को फायदा नहीं देगा, CM उमर का किस पर निशाना

उमर अब्दुल्ला का यह बयान ऐसे समय आया है जब आप और कांग्रेस के बीच दिल्ली चुनावों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। इससे विपक्षी गठबंधन की एकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। गौरतलब है कि INDIA गठबंधन का गठन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के लिए किया गया था। लेकिन हाल के दिनों में विभिन्न दलों के बीच मतभेद उभरकर सामने आए हैं, जिससे गठबंधन की स्थिरता पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें