Trader got threat for boycotting Turkish apples said cant do any harm तुर्की के सेब का बहिष्कार करने पर व्यापारी को मिली धमकी, कहा- कुछ नहीं बिगाड़ सकते, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Trader got threat for boycotting Turkish apples said cant do any harm

तुर्की के सेब का बहिष्कार करने पर व्यापारी को मिली धमकी, कहा- कुछ नहीं बिगाड़ सकते

जेंडे ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे मेरे फोन पर कॉल आने शुरू हुए, लेकिन मैंने उन्हें नहीं उठाया। बाद में मुझे एक वॉयस नोट मिला जिसमें भारत के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, पुणेThu, 15 May 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
तुर्की के सेब का बहिष्कार करने पर व्यापारी को मिली धमकी, कहा- कुछ नहीं बिगाड़ सकते

तुर्की द्वारा पाकिस्तान के खुले समर्थन के विरोध में सेब आयात बंद करने की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद, पुणे के एक फल व्यापारी ने गुरुवार को दावा किया कि उसे पाकिस्तान से धमकी भरा वॉयस मैसेज मिला है।

कृषि उपज मंडी समिति, (मार्केटयार्ड) के व्यापारी सुयोग जेंडे और कुछ अन्य व्यापारियों ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे तुर्की से सेब का आयात नहीं करेंगे। यह फैसला तुर्की द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में भारत की हालिया आतंकवाद-रोधी कार्रवाईयों की आलोचना के बाद लिया गया था।

जेंडे ने पत्रकारों को बताया, ''आज सुबह करीब नौ बजे मेरे फोन पर कॉल आने शुरू हुए, लेकिन मैंने उन्हें नहीं उठाया। बाद में मुझे एक वॉयस नोट मिला जिसमें भारत के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया और कहा गया कि हम पाकिस्तान या तुर्की का कुछ नहीं बिगाड़ सकते। मैंने इस धमकी का जवाब वॉयस मैसेज से दिया।'' उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर व्यापारी पुणे पुलिस आयुक्त से मुलाकात करने की योजना बना रहे हैं।

प्रदर्शन स्वरूप मार्केटयार्ड के व्यापारियों ने गुरुवार को तुर्की से आयात किए गए सेबों को सड़क पर फेंक दिया। जेंडे के अनुसार, पुणे के व्यापारी तुर्किये से सेब, लीची, आलूबुखारा, चेरी और सूखे मेवे आयात करते हैं। उन्होंने बताया कि केवल सेब का आयात ही करीब 1,200 करोड़ रुपये का होता है।