Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Pune bus rape accused is hiding in sugarcane field Police using drones and dogs to search for him

गन्ने के खेत में छिपा पुणे बस रेप का आरोपी? ड्रोन और कुत्तों से खोजने में जुटी पुलिस

  • आरोपी गाडे शहर में फैलाई गई पुलिस घेराबंदी को चकमा देकर एक सब्जी से भरे ट्रक में छिपकर फरार हो गया। वह अपने गांव पहुंचकर कपड़े और जूते बदल चुका है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पुणेThu, 27 Feb 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
गन्ने के खेत में छिपा पुणे बस रेप का आरोपी? ड्रोन और कुत्तों से खोजने में जुटी पुलिस

पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड में पुलिस स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर एक युवती से रेप करने का आरोपी फरार हो गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी दत्तात्रय रामदास गाडे अपने गांव के पास गन्ने के खेतों में छिपा हो सकता है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार दोपहर पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने ड्रोन और स्निफर डॉग की मदद ली है। गन्ने के खेतों की ऊंचाई 10 फीट तक होने के कारण पैदल खोज करना मुश्किल हो रहा है, इसलिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है।

आरोपी गाडे शहर में फैलाई गई पुलिस घेराबंदी को चकमा देकर एक सब्जी से भरे ट्रक में छिपकर फरार हो गया। वह अपने गांव पहुंचकर कपड़े और जूते बदल चुका है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए 13 विशेष टीमें बनाई हैं, जिनमें से 8 टीमें क्राइम ब्रांच से हैं। उसके परिवार और करीबी लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने उसकी जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपये के इनाम की भी घोषणा की है।

इस बीच, महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने बताया कि पुलिस को आरोपी की संभावित लोकेशन मिल गई है। वहीं, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और कहा कि गाडे को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी इस मामले में फांसी की सजा की मांग की है।

गाडे के खिलाफ पुणे और पास के अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन झपटमारी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं और वह इनमें से एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर है। पुणे शहर में स्वारगेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के सबसे बड़े बस डिपो में से एक है जहां रेप की घटना हुई।

पीड़िता के अनुसार, जब वह मंगलवार सुबह करीब पांच बजकर 45 मिनट पर एक प्लेटफॉर्म पर सतारा जिले के फलटण के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और उसे ‘दीदी’ कहकर संबोधित किया। पीड़िता ने बताया कि व्यक्ति ने उसे बातचीत में उलझा लिया और कहा कि सतारा के लिए बस दूसरे प्लेटफॉर्म पर आ गई है।

ये भी पढ़ें:कुछ ऐसा दिखता है पुणे रेप मामले का दरिंदा; पुलिस ने जारी की फोटो, एक लाख का इनाम
ये भी पढ़ें:जमानत पर था बाहर, थाने से सिर्फ 100 मीटर दूर बस में किया रेप; ढूंढ रही है पुलिस

वह उसे स्टेशन परिसर में ही खड़ी खाली ‘शिव शाही’ एसी बस में ले गया। बस के अंदर लाइट नहीं जली थीं, इसलिए महिला पहले तो बस में चढ़ने से हिचकिचाई, लेकिन व्यक्ति ने उसे यकीन दिलाया कि यही सही वाहन है।

मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि इसके बाद वह उसके पीछे पीछे बस के अंदर गया और उससे बलात्कार कर वहां से भाग गया। पुणे के मध्य में हुई इस चौंकाने वाली घटना से हंगामा मच गया और विपक्ष ने महिला सुरक्षा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें