Violence Erupts During Wedding Ceremony in Maharajganj Groom s Relative Dies कूलर की हवा को लेकर मारपीट, एक बाराती की मौत, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsViolence Erupts During Wedding Ceremony in Maharajganj Groom s Relative Dies

कूलर की हवा को लेकर मारपीट, एक बाराती की मौत

Jaunpur News - महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय थाना क्षेत्र के बरहुपुर गांव में गुरूवार को आयी बारात

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 16 May 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on
कूलर की हवा को लेकर मारपीट, एक बाराती की मौत

महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय थाना क्षेत्र के बरहुपुर गांव में गुरूवार को आयी बारात में जयमाल के दौरान कूलर की हवा को लेकर बाराती व घरातियों के बीच मारपीट हो गयी। घरातियों ने एक बाराती को जमकर पीट दिया। जिससे अस्पताल में उपचार के दौरान युवा बाराती की मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। शव कब्जे में ले लिया। पुलिस की मौजूदगी में शादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और सुबह दुल्हन की विदायी कराकर वर पक्ष के लोग वापस घर चले गए। प्रतापगढ़ जिले के भूजेपुर गांव निवासी रामजी मौर्य के बेटे सुनील मौर्य की शादी 15 मई को महराजगंज के क्षेत्र पंचायत सदस्य और बरहुपुर के निवासी विरेन्द्र मौर्य के चचेरी बहन खुशबू मौर्य के साथ तय थी।

तय समय पर बारात आयी और हंसी खुशी द्वारचार लगा। इसके बाद लोग जयमाल के लिए बैठे थे। बाराती बैठे थे कि किसी घराती ने कूलर की हवा अपनी ओर मोड़ लिया। जिसको लेकर बाराती और घरातियों में कहासुनी के दौरान मारपीट होने लगी। मौके पर अफरा तफरी मच गयी। भगदड़ के बीच जयमाल का कार्यक्रम भी रुक गया। मारपीट के दौरान गांव के कुछ मनबढ़ो ने 34 साल के कमल कुमार को बुरी तरह से पीट दिया था। जिससे उसकी हालत नाजुक हो गयी। लोग उसे उपचार के लिए ले गए। इधर मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्म पूरी हुई। शुक्रवार की सुबह पता चला की कमल कुमार की मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर गांव में पहुंची पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले ली। घटना की जानकारी मृतक के घर वालों को दे दी गयी। वह भी मौके पर पहुंच गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।