Hindi Newsदेश न्यूज़Pune Rape Case police released Suspect Photo Announce Rs 1 Lakh Reward

कुछ ऐसा दिखता है पुणे रेप मामले का दरिंदा; पुलिस ने जारी की फोटो, सूचना देने पर एक लाख का इनाम

  • पुणे के बस स्टैंड में खड़ी बस में महिला से बलात्कार के आरोपी की तस्वीर पुलिस ने जारी की है। आरोपी एक सीरियल अपराधी रह चुका है और उस पर चोरी, डकैती जैसे कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह जमानत पर बाहर था।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
कुछ ऐसा दिखता है पुणे रेप मामले का दरिंदा; पुलिस ने जारी की फोटो, सूचना देने पर एक लाख का इनाम

महाराष्ट्र के पुणे से बुधवार को एक सीरियल अपराधी की हैवानियत की खबर सामने आई थी। इस शख्स ने पुणे के एक बस स्टैंड में एक सुनसान खड़ी बस में 26 साल की महिला को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया और उसके साथ बलात्कार कर वहां से फरार हो गया। मामला सामने आने के एक दिन बाद पुलिस ने दत्तात्रेय रामदास गाडे नाम के इस शख्स की तस्वीर जारी की है। पुलिस ने सूचना देने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है। बता दें कि 36 वर्षीय गाडे पर पुणे और आस-पास के इलाकों में चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग के कम से कम छह मामलों में केस दर्ज है और वह 2019 से जमानत पर बाहर था।

पुणे पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी की मदद से शख्स की पहचान की है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि 48 घंटे बाद भी वह पुलिस की गिरफ्त से दूर है। खबरों के मुताबिक पुलिस ने आरोपी पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की आठ टीमों सहित 13 स्पेशल टीमें गठित की हैं। पुणे के डीसीपी (जोन II) स्मार्टाना पाटिल ने बताया कि गाडे को पकड़ने के लिए आस-पास के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर पुलिस की टीमें भेजी गई हैं। पुलिस ने यह भी बताया है कि आरोपी की पहचान में देरी इसलिए हुई क्योंकि उसने फेस मास्क लगा रखा था।

'पुलिस ने आधे घंटे के अंदर शुरू की जांच'

इस बीच महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने बताया है कि सुबह कहा कि मामले को प्रेस तक पहुंचाने में देरी इसीलिए की गई ताकि आरोपी सचेत ना हो जाए। उन्होंने बताया, "शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आधे घंटे के अंदर तलाशी शुरू कर दी थी। लेकिन खबर को बाहर नहीं आने दिया गया। ऐसा इसलिए किया गया ताकि आरोपी को इसकी जानकारी न हो और वह भागने की कोशिश न करे।" योगेश कदम ने यह भी बताया कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है और पुलिस को उसका संभावित पता मिल गया है।

ये भी पढ़ें:पुणे में हैवानियत! सुनसान खड़ी बस में महिला से रेप, CCTV में कैद हुआ दरिंदा
ये भी पढ़ें:जमानत पर था बाहर, थाने से सिर्फ 100 मीटर दूर बस में किया रेप; ढूंढ रही है पुलिस

महिला को सुनसान बस तक ले गया आरोपी

जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार को सुबह 5 से 6 बजे के बीच हुई। युवती सतारा जिले में अपने गृहनगर जाने के लिए बस में सवार होने का इंतजार कर रही थी। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे 'दीदी' कहकर संबोधित किया। उसने कहा कि गाडे ने उसके गंतव्य के बारे में पूछा फिर उसे खाली बस तक ले जा कर खुद को उसका कंडक्टर बताया। सीसीटीवी फुटेज में वह युवती को बस की ओर जाते हुए दिख रहा है। महिला को बस में चढ़ाने के बाद उसने घटना को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें