Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Nagpur Police issued prohibitory orders 20 people detained CCTV footage

नागपुर हिंसा को लेकर ऐक्शन; 20 से ज्यादा लोग हिरासत में, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

  • सीएम ने कहा, 'मैंने पुलिस कमिश्नर से कहा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो भी सख्त कदम उठाने की जरूरत है, उठाएं। अगर कोई दंगा करता है या पुलिस पर पत्थरबाजी करता है तो ऐसे सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
नागपुर हिंसा को लेकर ऐक्शन; 20 से ज्यादा लोग हिरासत में, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

महाराष्ट्र में नागपुर के महल इलाके में सोमवार को पथराव और आगजनी की घटना हुई। इसके बाद नागपुर पुलिस ने शहर में निषेधाज्ञा जारी कर दी है। अब तक 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारी अपराधियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और उनके पास मौजूद दूसरे वीडियो क्लिप्स को खंगाल रहे हैं। इस मामले में FIR दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस ने शहर में शांति बनाए रखने और नागपुर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील भी की है।

ये भी पढ़ें:नागपुर में क्यों भड़की हिंसा, क्या थी अफवाह; देखते ही देखते कैसे जल उठा शहर
ये भी पढ़ें:औरंगजेब कब्र विवाद पर नागपुर में बवाल, पथराव और आगजनी; CM ने की शांति की अपील

नागपुर पुलिस आयुक्त डॉ रविंदर सिंघल ने कहा, 'फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। एक तस्वीर जलाई गई थी जिसके बाद लोग जमा हुए और उनके निवेदन पर हमने कार्रवाई की। लोगों का प्रतिनिधिमंडल मुझसे मिलने मेरे ऑफिस भी आया था। हमने एफआईआर दर्ज की है। यह घटना देर शाम करीब 8:30 बजे की है। 2 वाहन जलाए गए हैं।' इस बीच, पुलिस ने महल में तलाशी अभियान चलाया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने कई वीडियो फुटेज जारी किए हैं जिनमें पुलिस अधिकारियों को ऐक्शन लेते देखा जा सकता है।

सीएम फडणवीस बोले- सख्त कदम उठाने की जरूरत

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा, 'नागपुर के महल इलाके में जिस तरह से स्थिति तनावपूर्ण हुई, वह बेहद निंदनीय है। कुछ लोगों ने पुलिस पर भी पत्थरबाजी की। यह गलत है। मैं स्थिति पर नजर रख रहा हूं। मैंने पुलिस कमिश्नर से कहा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो भी सख्त कदम उठाने की जरूरत है, उठाएं। अगर कोई दंगा करता है या पुलिस पर पत्थरबाजी करता है या समाज में तनाव पैदा करता है, तो ऐसे सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे नागपुर की शांति को भंग न होने दें। अगर कोई तनाव पैदा करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें