Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Why violence broke out in Maharashtra Nagpur, what was the rumour due to which city was set on fire

महाराष्ट्र के नागपुर में क्यों भड़की हिंसा, क्या थी अफवाह; देखते ही देखते कैसे जल उठा शहर

Nagpur Violence: राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सभी लोगों से शांति की अपील की है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है।

Pramod Praveen भाषा, नागपुरMon, 17 March 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
महाराष्ट्र के नागपुर में क्यों भड़की हिंसा, क्या थी अफवाह; देखते ही देखते कैसे जल उठा शहर

Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार को औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समुदाय के पवित्र ग्रंथ को जलाए जाने की अफवाह के बाद तनाव उत्पन्न हो गया, जिसके बाद दो गुटों में झड़प हो गई और पुलिस पर पथराव किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान चार लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मध्य नागपुर के चिटनिस पार्क और महल इलाकों में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। अधिकारियों ने बताया कि देखते ही देखते हिंसा दोपहर बाद कथित तौर पर कोतवाली और गणेशपेठ तक फैल गई।

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चिटनिस पार्क से शुक्रवारी तालाओ रोड क्षेत्र हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित है, जहां दंगाइयों ने कुछ चार पहिया वाहनों में आग लगा दी। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय निवासियों के घरों पर भी पथराव किया गया। इसके बाद पुलिस को हजारों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए काफी मशक्त करनी पड़ी।

बजरंग दल के लोगों ने किया था प्रदर्शन

अधिकारियों ने अनुसार यह उपद्रव दोपहर बाद शुरू हुआ, जब बजरंग दल के सदस्यों ने महल इलाके में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया। पुलिस के अनुसार, अफवाह फैली कि आंदोलन के दौरान कुरान को जलाया गया है। पुलिस के अनुसार बजरंग दल के प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुए, जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया।

पुलिस के अनुसार शाम को गणेशपेठ थाने में पवित्र ग्रंथ जलाने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत भी दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद, बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग महल, कोतवाली, गणेशपेठ और चिटनिस पार्क समेत शहर के विभिन्न इलाकों में इकट्ठा होने लगे। ऐसे में उपद्रव को भांपते हुए पुलिस ने गश्त तेज की और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया।

पुलिसकर्मियों पर पथराव

एक अधिकारी ने बताया कि इसी बीच चिटनिस पार्क और महल इलाकों में पुलिस कर्मियों पर पथराव शुरू हो गया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। एक अधिकारी ने बताया कि अन्य इलाकों में भी हिंसा की सूचना है। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने हालांकि आरोपों का खंडन किया और दावा किया कि उन्होंने अपने प्रदर्शन के तहत केवल औरंगजेब का पुतला जलाया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), दंगा नियंत्रण पुलिस और राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न थानों से अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को भी बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें:औरंगजेब कब्र विवाद पर नागपुर में बवाल, पथराव और आगजनी; CM ने की शांति की अपील
ये भी पढ़ें:देवेंद्र फडणवीस भी क्रूर शासक, महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ ने कर दी औरंगजेब से तुलना
ये भी पढ़ें:औरंगजेब के मकबरे पर भीड़ के धावा बोलने का डर, फोर्स तैनात; अलर्ट

सीएम फडणवीस ने की शांति की अपील

इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शांति की अपील की और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है। उनकी यह अपील ऐसे समय में आई है, जब शाम को मध्य नागपुर के कई इलाकों में इस अफवाह के बाद हिंसा फैल गई कि औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान कुरान को जला दिया गया। मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘महल इलाके में पथराव और तनावपूर्ण स्थिति के बाद पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है।’’ उन्होंने नागरिकों से प्रशासन के साथ सहयोग करने का आग्रह किया।

गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे फडणवीस ने यह भी कहा कि वह पुलिस के लगातार संपर्क में हैं और उन्होंने पुलिस से लोगों के साथ सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा, ‘‘नागपुर शांतिपूर्ण शहर है, जहां लोग एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होते हैं। हमेशा से नागपुर की यह परंपरा रही है। किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें