Notification Icon
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Election Survey 2024 BJP Shivsena NCP Congress Uddhav Thackeray Devendra Fadanvis Kiski Banegi Sarkar

Maharashtra Survey: महाराष्ट्र का भी आ गया सबसे ताजा सर्वे, महायुति या MVA; किसकी बनेगी सरकार?

  • Maharashtra Election Survey: सर्वे में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन रही है। कुल 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी को सबसे ज्यादा 95-105 सीटें मिल सकती हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 10:09 AM
share Share

Maharashtra Election Survey: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के बाद करवाए जा सकते हैं। चुनाव आयोग ने पिछले दिनों ही हरियाणा व जम्मू कश्मीर में चुनावों की घोषणा की है, जबकि महाराष्ट्र में त्योहारों की वजह से चुनाव अभी नहीं हो रहे हैं। महाराष्ट्र में इस बार महायुति जिसमें बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे), एनसीपी (अजित पवार) और महाविकास अघाड़ी (MVA), जिसमें कांग्रेस, शरद पवार वाली एनसीपी और शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं के बीच मुकाबला है। महाराष्ट्र से जुड़ा एक ताजा सर्वे सामने आया है, जिसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है।

टाइम्स नाऊ और मैटराइज सर्वे के अनुसार, महाराष्ट्र में बीजेपी को सबसे ज्यादा 25.8 फीसदी वोट मिलने की संभावना है, जबकि कांग्रेस को 18.6 फीसदी वोट मिल सकते हैं। इसके अलावा, शिंदे की शिवसेना को 14.2 फीसदी, एनसीपी अजित पवार गुट को 5.2 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है। वहीं, उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 17.6 फीसदी, शरद पवार वाली एनसीपी को 6.2 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, 12.4 फीसदी वोट अन्य के खाते में जा सकते हैं।

सर्वे में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन रही है। कुल 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी को सबसे ज्यादा 95-105 सीटें मिल सकती हैं। शिवसेना (शिंदे) को 19-24 सीटें, एनसीपी (अजित पवार) को 7-12 सीटें मिलने की संभावना है। इसके अलावा एमवीए में कांग्रेस को 42-47, शिवसेना (यूबीटी) को 26-31, शरद पवार की एनसीपी को 23-28 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है। अन्य को 11-16 सीटें मिल सकती हैं। महाराष्ट्र में बहुमत का आंकड़ा 145 सीटों का है। महायुति को सर्वे में मिलीं सर्वाधिक सीटों को भी जोड़ दिया जाए तो भी 141 सीटें ही मिलने की संभावना है, यानी कि बहुमत से दूर रह सकती है। वहीं, एमवीए को सर्वे में सबसे ज्यादा 122 सीटें मिलने की उम्मीद है।

पिछले विधानसभा चुनाव के क्या थे नतीजे?

महाराष्ट्र में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान शिवसेना और बीजेपी साथ थे। उस समय शिवसेना और एनसीपी में कोई टूट भी नहीं हुई थी। तब बीजेपी को 105 सीटें मिली थीं, जबकि शिवसेना को 56। इसके अलावा, एनसीपी को 53 और कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं, एआईएमआईएम को दो सीटें और राज ठाकरे की एमएनएस को एक सीट पर जीत हासिल हुई थी। हालांकि, चुनावी नतीजों के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री पद पर हुए विवाद को लेकर शिवसेना ने बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस, एनसीपी के साथ सरकार बनाई और फिर उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने। हालांकि, लगभग ढाई साल बाद शिवसेना में टूट हो गई और बीजेपी की मदद से एकनाथ शिंदे राज्य के नए मुख्यमंत्री बन गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें