Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़Rojgar Mela: Job fair in dehradun on 5 October 1000 jobs check salary companies apply documents details

5 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला, मिलेंगी 10 हजार से 75 हजार रुपये तक की 1000 नौकरियां

  • देहरादून में 5 अक्टूबर को बड़ा रोजगार मेला लगेगा। 1000 से ज्यादा नौकरियों के मौके हैं। वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जो पहले से सेवायोजन विभाग में पंजीकृत हों।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 03:32 AM
share Share

देहरादून में सेवायोजन विभाग की ओर से पांच अक्तूबर को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य समेत तमाम क्षेत्रों की 40 से अधिक कंपनियां करीब एक हजार पद भरेंगी। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में फार्मा, मैन्यूफेक्चरिंग, हॉस्पिटैलिटी, सिक्योरिटी, हेल्थ, सर्विस, सेल्स, मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा। निजी कंपनियां आठवीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक योग्यता के हिसाब से रोजगार मुहैया कराएंगी। युवाओं के पास 10 हजार से 75 हजार मासिक मानदेय की नौकरी पाने का अवसर होगा।

ऑफलाइन होंगे पंजीकरण सिंह ने यह भी बताया कि साक्षात्कार लेने वाली अधिकतर कंपनियां दून में ही चयनित अभ्यर्थियों को प्लेसमेंट देंगी। पंजीकरण प्रक्रिया ऑफलाइन है। अभ्यर्थियों को सेवायोजन कार्यालय आकर पंजीकरण कराना होगा। बाहरी जिलों के अभ्यर्थी मेले के दिन भी पंजीकरण करा सकते हैं।

शर्त और दस्तावेज

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि इस मेले में वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जो पहले से सेवायोजन विभाग में पंजीकृत हों। अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा, मूल प्रमाण-पत्र और छायाप्रतियां, सेवायोजन का पंजीकरण कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी प्रूफ भी अपने साथ लाना होगा।

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि सेवायोजन विभाग की ओर से दून में युवाओं के लिए समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें