Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Lebanon Deadly Pager Blasts Hezbollah Chief Hassan Nasrallah calls mascare Israel Strikes Hezbollah Bases

नरसंहार का अंजाम भुगतना होगा, पेजर ब्लास्ट को लेकर इजरायल पर बरसा हिजबुल्ला चीफ हसन नसरुल्ला

लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट के बाद हिजबुल्ला चीफ हसन नसरुल्ला ने इजरायल को कड़ी चेतावनी दी है। नसरुल्ला ने इस ब्लास्ट को नरसंहार बताया है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 03:43 AM
share Share

इजरायली सेना ने लेबनान स्थित हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाया है। उसने इन हमलों को उस वक्त अंजाम दिया जब उसका नेता हसन नसरुल्ला समूह के अनुयायियों और लेबनानी लोगों को संबोधित कर रहा था। नसरुल्ला का यह संबोधन देश में हुए पेजर और वॉकी-टॉकी विस्फोटों के बाद हुआ है। इन विस्फोटों में लेबनान में 37 लोग मारे गए हैं और करीब तीन हजार लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि अपने भाषण के दौरान नसरुल्ला ने यह स्वीकार किया है कि पेजर और वॉकी-टॉकी विस्फोट से उसके संगठन को काफी नुकसान पहुंचा है। साथ ही उसने इसे नरसंहार और ऐक्ट ऑफ वॉर बताते हुए, इजरायल को सजा देने की बात भी कही है। लेबनान में हुए धमाकों के बाद यह पहली बार था जब नसरुल्ला ने लोगों को संबोधित किया।

लेबनान की सरकारी मीडिया के मुताबिक हिजबुल्ला नेता के भाषण के दौरान इजरायल के युद्धक विमानों ने बेरुत के ऊपर से उड़ान भरी। वहीं, इजरायली सेना ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आईडीएफ वर्तमान में हिजबुल्ला की आतंकी क्षमताओं और बुनियादी ढांचे को खत्म करने के लिए उसके ठिकानों पर हमला कर रहा है। सेना ने एक बयान में कहा कि हवाई हमलों में इजरायल की ओर दागे जाने के लिए तैयार सैकड़ों रॉकेट लॉन्चर बैरल के साथ करीब 100 लॉन्चर और आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया। इजरायली सेना के मुताबिक दशकों से हिजबुल्ला ने लोगों के घरों को हथियार बनाया है। उनके नीचे सुरंगें खोदी हैं और नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया है। इजरायल ने कहा कि हिजबुल्ला ने दक्षिणी लेबनान को युद्ध क्षेत्र में बदल दिया है।

इसके अलावा आईडीएफ ने बेघर हुए इजरायलियों से कहा है कि वह देश के उत्तरी इलाकों में आ जाएं। यह इलाका लेबनान के बॉर्डर से लगता है। हालांकि नसरुल्ला ने अपने भाषण में कहा है कि बेघर इजरायली कभी वहां नहीं पहुंच पाएंगे। नसरुल्ला ने कहा कि कोई भले ही कितनी सेना बढ़ा ली जाए, कितनी हत्याएं हो जाएं, या पूरी तरह से युद्ध ही क्यों न छिड़ जाए। इजरायली फिर से लेबनान सीमा पार अपने घर नहीं जा पाएंगे। इजरायल ने बाद में यह भी बताया कि लेबनान सीमा पर हिजबुल्ला के ताजा हमले में उसके दो सैनिक मारे गए हैं।

हिजबुल्ला नेता ने पेजर और वॉकी-टॉकी विस्फोट को नरसंहार कहा है। नसरुल्ला ने कहा कि इसके लिए इजरायल को कड़ी सजा का सामना करना पड़ेगा। हिजबुल्ला फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास का सहयोगी है। हमास और इजरायल के बीच इन गाजा में लड़ाई चल रही है। पिछले करीब एक साल में इजरायल का पूरा ध्यान हमासा शासित गाजा पर रहा है। लेकिन अब उसकी सेनाएं उत्तरी सीमा पर हिजबुल्ला आतंकियों पर भी हमले कर रही हैं। इस दौरान लेबनान में भी लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में हिजबुल्ला आतंकियों के होने का दावा किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें