पानी सिर के ऊपर चला गया, अब प्रसाद देने का समय आ गया; कुणाल कामरा पर भड़के महाराष्ट्र के मंत्री
- कुणाल कामरा पर हमला बोलते हुए महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा कि उसने शिंदे, सीतारमण, पीएम मोदी के बारे में गलत शब्द इस्तेमाल किए। सुप्रीम कोर्ट पर भी गलत टिप्पणी की है। अब शिवसैनिकों का प्रसाद देने का समय आ गया है।

महाराष्ट्र के मंत्री शंभूराज देसाई ने गुरुवार को कॉमेडियन कुणाल कामरा को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अब उन्हें शिवसेना का प्रसाद मिलना चाहिए। हाल ही में कामरा ने एक कॉमेडी वीडियो डाला, जिसके बाद बवाल मच गया। इस वीडियो में कामरा ने बिना नाम लिए हुए एकनाथ शिंदे को गद्दार बताया, जिससे शिवसैनिक भड़क गए। देसाई ने कॉमेडियन पर जानबूझकर शिंदे, सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी प्रमुख हस्तियों का अपमान करने का आरोप लगाया।
मंत्री शंभूराज देसाई ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "अब इसका (कुणाल कामरा) बहुत हो गया, पानी सिर के ऊपर चला गया है। उसने रील बनाई, उसी दिन शिवसैनिकों ने स्टूडियों में जाकर प्रसाद दिया। बार-बार कुणाल कामरा ऐसी हरकतें कर रहा है। एकनाथ शिंदे, सीतारमण, पीएम मोदी के बारे में गलत शब्द इस्तेमाल किए। उसने सुप्रीम कोर्ट पर भी गलत टिप्पणी की है। अब इसको शिवसैनिक का प्रसाद देने का समय आ गया है। हम लोग मंत्री हैं, लेकिन पहले शिवसैनिक हैं।''
उन्होंने आगे कहा कि अगर हम शिवसैनिक रास्ते पर आए तो वह जिस भी बिल में बैठा है, उसको पकड़कर प्रसाद देने की ताकत है। लेकिन हमको डिप्टी सीएम ने कहा है कि कानून के तहत कार्रवाई होगी। अगर हिम्मत है तो सामने वह आए। हमारे शिवसैनिक वहां जाकर उसे जवाब देंगे। देसाई ने कहा कि हम लोग आज ही सीएम से बात करेंगे और वह जहां भी छिपा है, वहां से उसे निकालेंगे। हमारे पुलिस के पास टायर का प्रसाद रहता है, उसी प्रसाद को उसे देने के लिए कहेंगे।
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर उठाए सवाल
वहीं, शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने गद्दार का अपमान करने के लिए कॉमेडियन कुणाल कामरा को तलब किया लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने के मामले में अभिनेता राहुल सोलापूरकर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। राज्य विधानसभा के बजट सत्र के समाप्त होने के एक दिन बाद उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में मुस्लिम परिवारों के लिए 'सौगात-ए-मोदी' कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना भी की। ठाकरे ने पत्रकारों से कहा, "जब 'गद्दार' (एकनाथ शिंदे का स्पष्ट संदर्भ) के खिलाफ टिप्पणी की गई तो जिस स्टूडियो में कार्यक्रम रिकॉर्ड किया गया था उस पर हमला किया गया और कामरा को दो समन भेजे गए (शिंदे को कथित रूप से बदनाम करने के लिए), लेकिन क्या राहुल सोलापूरकर को एक भी समन जारी किया गया है, जिन्होंने कथित रूप से शिवाजी महाराज का अपमान किया था?"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।