Kunal Kamra slams T Series for copyright notice on his traitor video यूट्यूब से हटेगा कुणाल कामरा का वीडियो? टी-सीरीज ने भेजा नोटिस; भड़क गए कॉमेडियन, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Kunal Kamra slams T Series for copyright notice on his traitor video

यूट्यूब से हटेगा कुणाल कामरा का वीडियो? टी-सीरीज ने भेजा नोटिस; भड़क गए कॉमेडियन

कामरा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हैलो टी सीरीज़... पैरोडी और सटायर (व्यंग्य) कानूनी रूप से उचित उपयोग के तहत आते हैं। मैंने अपने वीडियो में गाने के बोल या मूल वाद्य यंत्र का इस्तेमाल नहीं किया है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 26 March 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
यूट्यूब से हटेगा कुणाल कामरा का वीडियो? टी-सीरीज ने भेजा नोटिस; भड़क गए कॉमेडियन

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित मजाक के बाद विवादों में आए स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। अब उन्होंने म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज पर अपनी भड़ास निकाली है। कामरा ने बुधवार को दावा किया कि टी-सीरीज ने उनके वीडियो के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस जारी किया है। सोशल मीडिया एक्स के अपने अकाउंट पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कामरा ने दावा किया कि उनके पैरोडी के एक वीडियो को कॉपीराइट उल्लंघन के लिए YouTube द्वारा फ़्लैग किया गया है।

कामरा ने सोशल मीडिया पर लिखा, "हैलो टी सीरीज़... पैरोडी और सटायर (व्यंग्य) कानूनी रूप से उचित उपयोग के तहत आते हैं। मैंने अपने वीडियो में गाने के बोल या मूल वाद्य यंत्र का इस्तेमाल नहीं किया है। अगर आप इस वीडियो को हटाते हैं तो ऐसे में तो हरेक सॉन्ग/डांस वीडियो को हटाया जा सकता है। क्रिएटर्स कृपया इस पर ध्यान दें।" कामरा ने पोस्ट में यह भी लिखा कि भारत में हर एकाधिकार माफिया से कम नहीं है, इसलिए लोग इस वीडियो के हटाए जाने से पहले इस विशेष कार्यक्रम को देखे लें या डाउनलोड कर लें।

शिवसेना की नाराजगी झेल रहे कामरा

बता दें कि अपनी बेबाक स्टैंड-अप कॉमेडी के लिए मशहूर कुणाल कामरा को पिछले सप्ताह एकनाथ शिंदे के समर्थकों के गुस्से का तब सामना करना या, जब उन्होंने अपने एक स्टैंडअप एक्ट में शिवसेना अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए एक गाना गाया। कुछ समय बाद ही कामरा का वह वीडियो वायरल हो गया। जिसे देख शिवसेना कार्यकर्ता नाराज हो गए। इसके बाद शिवसैनिकों ने रविवार रात को मुंबई के उपनगरीय इलाके खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की, जहां उनका शो हुआ था और जिस होटल में क्लब स्थित है, वहां भी तोड़फोड़ की।

ये भी पढ़ें:जनता ने बता दिया असली गद्दार कौन, कामरा विवाद के बीच शिंदे का पलटवार
ये भी पढ़ें:सादगी पर 50 किताबें लिख डालीं; कामरा का अब सुधा मूर्ति और नारायण मूर्ति पर तंज
ये भी पढ़ें:सैलरी चुराने साड़ी वाली दीदी आई, अब कामरा ने निर्मला सीतारमण पर बनाया वीडियो

इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई लोगों ने कामरा से माफी मांगने को कहा लेकिन कामरा अपनी बात पर अड़े रहे और माफी मांगने से इनकार कर दिया। उन्होंने सोमवार देर रात एक बयान में कहा, "मैं माफी नहीं मांगूंगा या विवाद के शांत होने का इंतजार करते हुए बिस्तर के नीचे छिपूंगा नहीं।" कामरा ने ये भी कहा कि वह माफी तभी मांगेंगे, जब अदालत ऐसा करने को कहेगी। बाद में शिवसेना विधायक मुरजी पटेल द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर खार पुलिस ने 36 वर्षीय कॉमेडियन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें आज दूसरा समन भेजा है।