Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राIRCTC Mata Vaishno Devi by Vande Bharat tour package Full Details

IRCTC Package: 1 रात 2 दिन में पूरी हो जाएगी वैष्णो देवी की यात्रा, जानिए पैकेज डिटेल्स

IRCTC Mata Vaishno Devi Package: अगर आप नवरात्रि के दौरान माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी लेकर आया है एक शानदार पैकेज, जिसमें 1 रात दो दिन के अंदर ही ट्रिप पूरा होगा।

Avantika Jain लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Oct 2023 12:36 PM
share Share
Follow Us on

शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले हैं। नवरात्रि में 9 दिनों तक देवी के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। कहते हैं नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा अर्चना और व्रत रखने से भक्तों की मनोकामना जल्द पूरी होती है। इस दौरान लोग देवी के अलग-अलग मंदिरों के दर्शन के लिए जाते हैं। वैष्णो देवी धाम में मां तीन पिंडियों के रूप में विराजमान हैं।

वैष्णो देवी मंदिर जम्मू में कटरा से करीब 14 किमी दूर त्रिकुटा पर्वत पर स्थित है। नवरात्रि के मौके पर भक्त माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंचते हैं। अगर आप भी नवरात्रि में देवी के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी लेकर आया है एक शानदार पैकेज, जिसमें 1 रात दो दिन के अंदर ही आप माता वैष्णों देवी के दर्शन कर के घर वापिस लौट सकते हैं। जानिए इस टूर पैकेज के बारे में फुल डिटेल्स-

पैकेज डिटेल्स
पैकेज का नाम- वंदे भारत द्वारा माता वैष्णो देवी
प्लेसिस कवर- माता वैष्णो देवी
यात्रा मोड- ट्रेन
स्टेशन पहुंचने का समय- नई दिल्ली/ 06:00 बजे
ट्रिप का समय- बुधवार से रविवार
कितने दिन का ट्रिप- एक रात दो दिन

क्या है टिकट की कीमत
सिंगल ऑक्यूपेंसी- 9,145 रुपये प्रति व्यक्ति
डबल ऑक्यूपेंसी- 7,660 रुपये प्रति व्यक्ति
ट्रिपल ऑक्यूपेंसी- 7,290 रुपये प्रति व्यक्ति 
चाइल्ड विदआउट बेड (5-11 वर्ष) - 6,055 रुपये
चाइल्ड विदआउट बेड (5-11 वर्ष)- 5,560  रुपये

पैकेज में मिलेंगी ये चीजें
- वंदे भारत एक्सप्रेस से जाने और वापसी के कन्फर्म ट्रेन टिकट। 
- कटरा के होटल में आरामदायक एसी आवास।
- खाना: 01 नाश्ता, 01 होटल में दोपहर का खाना और 01 रात का खाना
- रेलवे स्टेशन और होटल के बीच पिक और ड्रॉप सेवा।
- होटल और बाणगंगा के बीच पिक और ड्रॉप सेवा।
- रेलवे द्वारा ऑन-बोर्ड खाना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें