Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Rakul Preet Singh looks amazing in co ord set see gorgeous looks of actress

रकुल प्रीत सिंह के को-ऑर्ड सेट्स में दिखतीं हैं कमाल, देखिए एक्ट्रेस के गॉर्जियस लुक्स

Rakul Preet Singh Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों में जगह बना चुकी हैं, वहीं  एक्ट्रेस फैशन के मामले में भी काफी आगे हैं। यहां देखिए को-ऑर्ड सेट में उनके लुक-

Avantika Jain लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Jan 2023 10:05 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म छतरीवाली के कारण सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस जहां अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों में जगह बना चुकी हैं, वहीं  एक्ट्रेस फैशन के मामले में भी काफी आगे हैं। अपने स्टाइल से रकुल अक्सर फैशन गोल्स देती दिखाई देती हैं। साथ ही अपनी कातिलाना अदाओं से इंटरनेट पर तहलका मचाने में भी पीछे नहीं रहती है। एक्ट्रेस अलग-अलग तरह के को-ऑर्ड सेट्स में अपने लुक को शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने लाल- सफेद रंग के शानदार प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में अपने लुक को शेयर किया है।

देसी को-आर्ड सेट लगा कमाल
 

रकुल प्रीत ने इस प्रिंटेड सेट में खुद को कम्फर्टेबल के साथ-साथ स्टाइलिश रखा था, जो एक क्रॉप्ड ब्लाउज, शरारा पैंट और एक केप के साथ आता है। रकुल प्रीत की आउटफिट इंडियन डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन की है। रकुल प्रीत ने उनके साथ पेयर करके अपने लुक को एक बेहतरीन देसी टच दिया। 

 

जूलरी थी स्टाइलिश

इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने बेहद बड़े गोल चांदबाली के साथ पेयर किया है। रकुल प्रीत ने गहनों और कम से कम मेकअप के साथ स्टाइल किया है।


ग्रीन आउटफिट में दिखीं स्टाइलिश

ग्रीन डीपनेक क्रॉप टॉप, प्लाजो और मैचिंग श्रग के साथ रकुल बोल्ड अवतार में कहर ढा रही हैं। एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ भी बड़े ईयररिंग्स को कैरी किया था। ग्लैम मेकअप और खुली जुल्फों में रकुल का ये लुक बेहतरीन लग रहा है।

 

लाल को-ऑर्ड में दिखीं स्टनिंग

लाल रंग के को-ऑर्ड सेट में रकुल काफी अच्छी लग रही हैं। इस आउटफिट में मैचिंग ब्लाउज, जैकेट और प्लाजो है। रकुल के इस आउटफिट में उनका टोन्ड ऐब्डमन आसानी से फ्लॉन्ट हो पा रहा था।

 

लाल को-ऑर्ड में दिखीं हॉट

फ्लोरल प्लाजो के साथ और नेट जैकेट वाले इस को-ऑर्ड सेट में रकुल काफी अच्छी लग रही हैं। इस तरह का आउटफिट वेडिंग फंक्शन के लिए काफी अच्छी है। इस लुक में भी एक्ट्रेस ग्लैम मेकअप और बड़े ईयररिंग्स के साथ नजर आ रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें