Grand Yoga Confluence Organized by Akhand Yoga Uday in Aligarh जवाहर पार्क में योग संगम में स्वस्थ्य रहने को लोगों ने किया प्रणायाम, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsGrand Yoga Confluence Organized by Akhand Yoga Uday in Aligarh

जवाहर पार्क में योग संगम में स्वस्थ्य रहने को लोगों ने किया प्रणायाम

Aligarh News - अलीगढ़ में अखंड योग उदय द्वारा जवाहर पार्क में भव्य योग संगम का आयोजन किया गया, जिसमें नि:शुल्क योग कक्षाएं प्रदान की गईं। सांसद सतीश गौतम मुख्य अतिथि रहे। महापौर प्रशांत सिंघल ने योग आसनों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 13 May 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
जवाहर पार्क में योग संगम में स्वस्थ्य रहने को लोगों ने किया प्रणायाम

फोटो.. अलीगढ़। अखंड योग उदय द्वारा जवाहर पार्क में भव्य योग संगम के आयोजन में योगिक समाज द्वारा नि:शुल्क योग कक्षाओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और आम जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि सांसद सतीश गौतम रहे। महापौर प्रशांत सिंघल,उन्होंने पूरे योग प्रोटोकॉल के दौरान योग आसनों और प्राणायाम का प्रदर्शन किया। महापौर प्रशांत सिंघल, सुरेश वडेरा, समाजसेविका सोनम वडेरा, एएमयू की संस्कृत डिपार्टमेंट की प्रो. सारिका वार्ष्णेय, मुकेश लोधी शामिल रहे। सफल आयोजन के पीछे यौगिक समाज के निदेशक प्रो. सैयद तारीक मुर्तजा और उनकी टीम की मेहनत रही। उनकी टीम में योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र ठाकुर, योग प्रशिक्षक विष्णु कुमार, तकनीकी स्टाफ विवेक प्रकाश सिंह, ओसाफ अहमद, नसीम खान, इरफान अहमद, असिस्टेंट प्रो. डॉ.क्टर मोहम्मद इमरान, स्टाफ में गुल्लू, यूनुस, जमील, सुमित, दिनेश, देवेंद्र, उमेश, पंकज, विमल बत्रा मौजूद रहे।

अखंड योग उदय के निदेशक ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो लगातार 1056 दिनों से चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।