Newborn Baby s Body Discovered in Aligarh Police Search for Mother बैग में रखकर नवजात शिशु का शव कूड़े के ढेर पर फेंका, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsNewborn Baby s Body Discovered in Aligarh Police Search for Mother

बैग में रखकर नवजात शिशु का शव कूड़े के ढेर पर फेंका

Aligarh News - -गांधीपार्क थाना क्षेत्र के कंुदन नगर स्थित पानी की टंकी के पास का मामला -फोटो

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 13 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
बैग में रखकर नवजात शिशु का शव कूड़े के ढेर पर फेंका

अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद गांधीपार्क थाना क्षेत्र के मोहल्ला कंुदन नगर स्थित पानी की टंकी के पास कूड़े के ढेर पर मंगलवार को एक महिला बैग में रखकर नवजात शिशु के शव को फेंक गई। यह देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। वहीं,पुलिस महिला की तलाश में लगी है। वाकये के अनुसार मोहल्ला कंुदन नगर स्थित पानी के टंकी के पास कूड़े के ढेर पर मंगलवार की शाम एक महिला ने बैग फेंक दिया। यह देख एक युवक को शक हुआ। उसने बैग खोलकर देखा तो उसमें नवजात शिशु का शव था।

देखते ही देखते मोहल्ले के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। उधर सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहंुच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। थाना प्रभारी एसपी सिंह ने बताया कि कूडे के ढेर पर नवजात शिशु का शव मिला था। शव को मोर्चरी भेजा गया है। नवजात शिशु के शव को किसने फेंका, इन सभी पहलुओं पर अभी जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।