know 7 warning signs of heart diseases that appear on your skin in hindi चेहरा देखकर लगाएं दिल की सेहत का पता, हार्ट डिजीज के ये हैं 7 संकेत
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलचेहरा देखकर लगाएं दिल की सेहत का पता, हार्ट डिजीज के ये हैं 7 संकेत

चेहरा देखकर लगाएं दिल की सेहत का पता, हार्ट डिजीज के ये हैं 7 संकेत

Warning Signs of heart diseases: व्यक्ति की त्वचा हृदय रोग के शुरुआती चरण में ही कुछ संकेत देती है। लेकिन स्किन से जुड़े इन लक्षणों को नहीं समझ पाने की वजह से लोगों की दिक्कतें बढ़ जाती हैं। आइए जानते हैं हृदय रोग से पहले त्वचा करती है क्या इशारे।

Manju MamgainTue, 13 May 2025 06:10 PM
1/9

हृदय रोग से पहले त्वचा देती है ये इशारे

आजकल की बिजी लाइफस्टाइल और खाने-पीने की खराब आदतें, व्यक्ति के लिए दिल के रोगों का खतरा बढ़ा रही हैं। आमतौर पर ज्यादातर लोग हृदय रोग को सीने में दर्द या सांस फूलने जैसे लक्षणों से जोड़कर देखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं हार्ट अटैक से पहले शरीर में कई प्रकार के लक्षण देखे जाते हैं। दरअसल, व्यक्ति की त्वचा हृदय रोग के शुरुआती चरण में ही कुछ संकेत देती है। लेकिन स्किन से जुड़े इन लक्षणों को नहीं समझ पाने की वजह से लोगों की दिक्कतें बढ़ जाती हैं। आइए जानते हैं हृदय रोग से पहले त्वचा करती है क्या इशारे।Pic Credit: Shutterstock

2/9

पीली-नारंगी धब्बे

त्वचा पर पीले या नारंगी रंग के उभरे हुए धब्बे, खासकर आंखों के आसपास, हाई कोलेस्ट्रॉल का कारण हो सकते हैं, जो हृदय रोग से जुड़ा हुआ है। Pic Credit: Shutterstock

3/9

नीले या बैंगनी रंग की त्वचा

उंगलियों, नाखूनों या होंठों का नीला या बैंगनी रंग का दिखना ऑक्सीजन की कमी या खराब रक्त संचार का संकेत हो सकता है।Pic Credit: Shutterstock

4/9

त्वचा पर सूजन

पैरों, टखनों या हाथों में सूजन हृदय की कमजोरी का लक्षण हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हृदय ठीक से रक्त पंप नहीं कर पाता। Pic Credit: Shutterstock

5/9

त्वचा पर लाल या बैंगनी जाल जैसी रेखाएं

त्वचा पर जाल जैसी नीली या बैंगनी रेखाएं रक्त वाहिकाओं में रुकावट या खराब सर्कुलेशन का संकेत दे सकती हैं। Pic Credit: Shutterstock

6/9

नाखूनों का असामान्य रंग

उंगलियों के सिरों और नाखूनों का गोल या उभरा हुआ होना हृदय या फेफड़ों की समस्या का लक्षण हो सकता है।Pic Credit: Shutterstock

7/9

त्वचा का अत्यधिक पीलापन

चेहरे या शरीर पर असामान्य पीलापन एनीमिया या खराब रक्त प्रवाह का संकेत हो सकता है, जो हृदय रोग से जुड़ा हुआ हो सकता है। Pic Credit: Shutterstock

8/9

चकत्ते या लाल धब्बे

त्वचा पर छोटे-छोटे लाल धब्बे (पेटीचिया) या चकत्ते हृदय वाल्व की समस्या या रक्त वाहिकाओं में सूजन का संकेत हो सकते हैं। Pic Credit: Shutterstock

9/9

सुझाव

इन लक्षणों में से कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। साथ ही कोलेस्ट्रॉल और हृदय स्वास्थ्य की जांच नियमित करवाएं। Pic Credit: Shutterstock