UP MLA Rajeshwar Singh Thanks CM Yogi Adityanath for EV Plant and BrahMos Unit मुख्यमंत्री से मिलकर राजेश्वर सिंह ने नालों के निर्माण की मांग रखी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP MLA Rajeshwar Singh Thanks CM Yogi Adityanath for EV Plant and BrahMos Unit

मुख्यमंत्री से मिलकर राजेश्वर सिंह ने नालों के निर्माण की मांग रखी

Lucknow News - विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सरोजनीनगर में ईवी प्लांट और ब्रह्मोस निर्माण इकाई के लिए आभार जताया। उन्होंने जलभराव समस्या का समाधान करने के लिए प्रमुख नालों के निर्माण और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 13 May 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री से मिलकर राजेश्वर सिंह ने नालों के निर्माण की मांग रखी

विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर सरोजनीनगर में सबसे बड़े ईवी प्लांट और सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस की निर्माण इकाई के लिए आभार जताया। इस दौरान उन्होंने सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में संचालित प्रमुख विकास परियोजनाओं की प्रगति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। जलभराव समाधान के लिए किया आग्रह डॉ. राजेश्वर सिंह ने लखनऊ की एक प्रमुख जनसमस्या वर्षा जल निकासी के समाधान की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने दाता रोड, अहिमामऊ, तपोवन नगर व शांति नगर (निकट एयरपोर्ट), गिंदनखेड़ा में डीआरडीओ से कानपुर रोड तक, अमौसी व अलीनगर सुनहरा स्थित प्रमुख नाले के निर्माण की आवश्यकता को रेखांकित किया।

विधायक ने बारिश से पहले लखनऊ के सभी प्रमुख नालों की सफाई, चौड़ीकरण और निर्बाध प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम सहित संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाने का अनुरोध किया। विधायक ने सरोजनीनगर में प्रमुख सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। वहीं, गहरू में स्टेडियम निर्माण की मांग भी रखी। मुख्यमंत्री जी ने सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।