Murder Mystery Deepens Munendra s Autopsy Report Raises Questions मुनेन्द्र की मौत की गुत्थी उलझी, विसरा सुरक्षित , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsMurder Mystery Deepens Munendra s Autopsy Report Raises Questions

मुनेन्द्र की मौत की गुत्थी उलझी, विसरा सुरक्षित

Etah News - मंगलवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मुनेंद्र की मौत की गुत्थी उलझा दी है। रिपोर्ट में विसरा सुरक्षित रखा गया है। परिवार ने हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन गोली नहीं लगी। अब गला दबाकर हत्या का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 13 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
मुनेन्द्र की मौत की गुत्थी उलझी, विसरा सुरक्षित

मंगलवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुनेंद्र की मौत गुत्थी उलझ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विसरा सुरक्षित रखा गया है। इससे पहले घरवालों ने हत्या का शव फेंकने के आरोप लगाए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। बता दें कि थाना रिजोर के गांव चिंतापुर निवासी मुनेन्द्र (60) पुत्र लाखन सिंह को परिवारीजन सोमवार को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। घरवालों ने आरोप लगाए है कि गोली मारकर हत्या की गई है और शव को गांव के बाहर फेंका गया है। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जांच पड़ताल की। सामने आया कि गोली नहीं लगी है।

जिसके बाद घरवालों ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया था। बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई। जिसमें विसरा सुरक्षित रखा गया है। आगरा से रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। रिजोर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।