बहुत सारी समस्याओं का ऑल इन वन सॉल्यूशन है फिटकरी, जानिए इसके फायदे
फिटकरी ओरल हाइजीन से लेकर इचिंग और स्किन संबधी समस्याओं तक कई चीजों को आसानी से हल कर देती है। जानते हैं औषधीय गुणों से भरपूर फिटकरी के फायदे (Fitkari benefits)और इस्तेमाल का तरीका भी।
एंटीबायोटिक और एंटीइफलामेटरी गुणों से भरपूर फिटकरी रसोई में मौजूद एक ऐसी सामग्री है, जो कई तरह से हमारे स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाती है। मम्मी की रसोई में कांच की बर्नी में रहने वाली फिटकरी एक क्रिसटल के समान नज़र आती है। इस पत्थरनुमा फिटकरी को पानी में मिलाकर प्रयोग किया जाता है। ये ओरल हाइजीन से लेकर इचिंग और स्किन संबधी समस्याओं तक कई चीजों को आसानी से हल कर देती है। औषधीय गुणों से भरपूर फिटकरी को एलम भी कहा जाता है। जानते हैं फिटकरी के फायदे (Fitkari benefits)और इस्तेमाल का तरीका भी। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - बहुत सारी समस्याओं का ऑल इन वन सॉल्यूशन है फिटकरी, जानिए इसके फायदे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।