Promise Day: पार्टनर ने प्रॉमिस तोड़ दिया तो सही तरीके से रिएक्ट करना है जरूरी valentine week promise day special tips how to react if partner breaks promises, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपvalentine week promise day special tips how to react if partner breaks promises

Promise Day: पार्टनर ने प्रॉमिस तोड़ दिया तो सही तरीके से रिएक्ट करना है जरूरी

Promise Day: प्रॉमिस डे के मौके पर हर कपल एक दूसरे के साथ कोई ना कोई वादा जरूर करता है। लेकिन वादा करने के साथ ही उसे निभाना भी जरूरी होता है। लेकिन प्रॉमिस टूट जाए तो पार्टनर के साथ कैसे रिएक्ट करें।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 Feb 2024 11:21 AM
share Share
Follow Us on
Promise Day: पार्टनर ने प्रॉमिस तोड़ दिया तो सही तरीके से रिएक्ट करना है जरूरी

वैलेंटाइन वीक प्रेमियों के लिए स्पेशल होता है। खासतौर पर जो अपने रिश्ते को लेकर गंभीर रहते हैं वो प्रॉमिस डे के दिन एक दूसरे से अलग-अलग तरह के वादे करते हैं। लेकिन वादे केवल करने के लिए नहीं होते उन्हें निभाना भी जरूरी होता है। अगर आपका पार्टनर अपने किए हुए प्रॉमिस पर नहीं टिका रहता तो ऐसे में गुस्सा होने के बजाय इन तरीकों से रिएक्ट करें। जिससे कि रिश्ते पर बुरा असर ना पड़े।

प्रॉमिस तोड़ दिया तो थोड़ा समय लें
पार्टनर ने आपसे किया कोई वादा तोड़ दिया है तो फौरन रिएक्ट ना करें। बल्कि खुद को और पार्टनर को थोड़ा समय दें। जिससे कि दोनों को एहसास हो कि वादे को पूरा नहीं किया गया है। कई बार प्रॉमिस रियलिस्टिक नहीं होते, ऐसे में उन्हें पूरा करना मुश्किल होता है। या फिर हो सकता है वो प्रॉमिस आपके लिए उतना जरूरी ना हो। तो उस पर रिएक्ट कर पार्टनर के साथ रिश्ते को ना बिगाड़ें।

पार्टनर से डिस्कस करें
हेल्दी और लांग रिलेशनशिप में कम्यूनिकेशन का खास रोल होता है। इसलिए जब भी कोई प्रॉमिस तोड़ा जाए तो पार्टनर के साथ बात करना जरूरी होता है। ऐसा करने से आपको प्रॉमिस टूटने की सही वजह का पता चलेगा और एक दूसरे के साथ रिश्ते में कड़वाहट नहीं आएगी।

अपनी भावनाओं को जरूर जाहिर करें
पार्टनर ने आपसे किए हुए वादे को तोड़ दिया है। तो पार्टनर को अपनी भावनाओं के बारे में जरूर बताएं। उसे बताएं कि किया हुआ वादा तोड़ देने पर आपको बुरा महसूस हो रहा है। और आप क्या चाहती हैं। इससे रिलेशनशिप में किसी भी तरह का मनमुटाव नहीं पनपेगा।

सॉल्यूशन है जरूरी
पार्टनर ने वादा तोड़ा है तो बातचीत के जरिए पता करें कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। साथ ही इसका सॉल्यूशन निकालने का प्रयास करें। क्योंकि तोड़े हुए प्रॉमिस का असर रिलेशनशिप पर निगेटिव होता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।