Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy Birthday Wishes in Hindi Send these message to wish birthday

Happy Birthday: जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए भेजें ये मैसेज, हर लाइन पढ़कर मिलेगी खुशी

Birthday Wishes In Hindi: अगर आपके जानने में किसी का बर्थडे आने वाला है और आप उन्हें खास संदेश के साथ विश करना चाहते हैं, तो यहां देखिए कुछ बेहद खास बर्थडे विशेज हिंदी में।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 Dec 2023 10:57 AM
share Share
Follow Us on

जन्मदिन खुशी का बहुत ही खास दिन होता है जो साल में केवल एक ही बार आता है ऐसे में अगर आप भी अपने या किसी भी रिलेटिव को कुछ स्पेशल विश करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाये हैं  हैपी बर्थडे विश हिंदी में। ये विशेज आप अपने दोस्तों समेत, परिवार के सदस्यों को भेज सकते हैं। देखिए लेटेस्ट बर्थडे विश-

भगवन बुरी नजर से बचाए आप को,
चांद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा जिन्दगी इतना हंसाए आप को।
हैपी बर्थडे 

दुआएं खुशिया मिले आपको खुदा से,
रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,
इतनी खुशियां मिले आपको।
जन्म दिन बहुत बहुत मुबारक हो
हैपी बर्थडे 

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियों से भरे पल मिले आपको।
कभी किसी गम का सामना ना करना पड़े।
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
हैपी बर्थडे 

हर दिन से प्यारा लगता है हमें यह खास दिन,
जिसे बिताना नहीं चाहते हम आप बिन !
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते हैं मुबारक हो आपको यह जन्मदिन।
हैपी बर्थडे 

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहां भी रहो तुम,
समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
हैपी बर्थडे 

फूलो ने कहा खुशबू से,
खुशबू ने कहा बादल से,
बादल ने कहा लहरों से,
लहरों ने कहा सूरज से,
वही हम कहते है आपको,
दिल से हैपी बर्थडे 

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर गम से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी जिन्दगी,
हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे।
हैपी बर्थडे 

मैं लिख दूं तुम्हारी उम्र चांद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊं मैं,
के सारी महफिल सज जाए हसीं नजारों से !!
हैपी बर्थडे 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें