Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhappy nirthday wishes messages shayari in hindi images for brother

Happy Birthday Wishes: छोटे भाई को प्यार और आशीर्वाद के साथ इन शायरियों के साथ करें बर्थडे विश

Happy Birthday Wishes: छोटा भाई हर किसी के लिए स्पेशल होता है। अपने छोटे से भाई को जन्मदिन के मौके पर विश करना है तो इन प्यारी सी शायरी के साथ भेज दें शुभकामनाएं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 June 2024 08:47 PM
share Share
Follow Us on

छोटा भाई हर किसी के आंखों का तारा होता है। बहन के लाडले भाई को अगर बर्थ डे पर विश भेजनी है तो इन प्यार से भरी और आशीर्वाद वाली शायरियों को चुनें। जिसे जन्मदिन पर भेजकर ना केवल भाई को स्पेशल फील करा सकते हैं बल्कि उसके दिन को स्पेशल बना भी सकते हैं। तो ये शायरियां अपने छोटे भाई के बर्थ डे के लिए सेव कर लें।

1) फूलों की तरह महके ये संसार आपका

चांद की तरह चमके किस्मत आपका

कभी कोई गम ना आये पास आपके

ऐसा आने वाला हर दिन हो आपका

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

2) आप हर दिन हो तारो जैसा

किस्मत चमके सितारो जैसा

मुबारक हो आपको ये जन्मदिन आपका

हैप्पी बर्थ डे ब्रदर

3) खुशी से बीते हर दिन,

सुहानी हर रात हो,

जिस तरफ आपके कदम पड़े,

वहां फूलों की बरसात हो…

हैप्पी बर्थ डे माई डियर ब्रदर

4) हसीं आपकी कोई चुरा ना पाए,

आपको कभी कोई रुला ना पाए,

खुशियों का दीप ऐसे जले जिंदगी में,

के कोई चाहकर भी उसे बुझा ना पाए।

हैप्पी बर्थडे डियर ब्रदर

5) साल का ये सबसे खास दिन मुबारक हो,

मेरे प्यारे दोस्तो को जन्मदिन मुबारक हो…

हैप्पी बर्थडे

6) वो दिन मेरे लिए बहुत खास होता है,

जिस दिन तुम्हारा जन्मदिन होता है।

हैप्पी बर्थ डे

7) काश मैं हर किसी को इस खुशी का एहसास दिला सकता,

जब तुम्हारा जन्मदिन होता है तो मैं खुशी से झूम उठता हूं।

हैप्पी बर्थ डे

8) सारे मिलकर इसको एक साथ मनाएंगे,

आज तेरे जन्मदिन को हम खास बनाएंगे…!

हैप्पी बर्थ डे

9) जब भी तेरा जन्मदिन आता है,

पूरे साल की खुशियां एक दिन मिल जाती है…

हैप्पी बर्थ डे

10) सिर्फ तू ही नही,

तेरा जन्मदिन भी खास है पगले।

हैप्पी बर्थ डे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें