दीनाभद्री यज्ञ को लेकर महिलाओं ने निकाली कलशयात्रा
बरदाहा के ढेंगरी में पांच दिवसीय दीना भद्री यज्ञ का शुभारंभ गीत-संगीत के माध्यम से किया गया। इस यज्ञ में कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। यज्ञ का आयोजन बाबा दीनाभद्री के नाम...

बरदाहा के ढेंगरी मे पांच दिवसीय दीना भद्री यज्ञ का शुभारंभ गीत संगीत के माध्यम से किया जाएगा दीना भद्री बाबा के जीवनी व उनकी महिमा का चित्रण सिकटी। एक संवाददाता प्रखंड के बरदाहा पंचायत स्थित वार्ड नंबर तीन कांटा चौक महादलित टोला में पांच दिवसीय दीना भद्री यज्ञ का बाबा दीनाभद्री नाम संकीर्तन प्रारंभ हो चुका है। इस यज्ञ के लिए मानस पाठ के प्रारंभ गुरुवार से यज्ञ प्रारंभ हुआ जहांं कुंवारी कन्याओंं व महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। शाम से दीना भद्री बाबा के नाम का संकीर्तन शुरू हुआ जो मंगलवार को सम्पन्न होगा। इस दीना भद्री यज्ञ में दीना भद्री बाबा के जीवनी व उनके महिमा का चित्रण गीत संगीत के माध्यम से किया जाएगा।
इस यज्ञ के आयोजन में बरदाहा के पूूर्व मुखिया मदन सदा, मोहन सदा पंच, राजेन्द्र सदा, शंकर,भागवत लाल सदा, बालचंद सदा सहित सम्पूर्ण ग्रामीण व इलाके के गणमान्य लोग सक्रिय दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।