आरपीएफ के हत्थे चढ़ा मोबाइल चोर
जसीडीह रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और सीपीडीएस की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से तीन मोबाइल, एक पर्स और ₹500 नकद बरामद हुए। आरोपी का नाम रंजीत...

जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और सीपीडीएस की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रविवार को रेलवे स्टेशन पर तीन मोबाइल, एक पर्स और पांच सौ नकद के साथ एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। घटना 17/18 मई की रात करीब 3 बजे हुई। जब ट्रेन संख्या 13019 हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस के आगमन पर एक संदिग्ध व्यक्ति को प्लेटफॉर्म से उतरते ही तेजी से एफओबी फुट ओवर ब्रिज की ओर भागते देखा गया। इस संबंध मे आरपीएफ इंस्पेक्टर एस. एस. सिंह के अनुसार एएसआई कमलेश कुमार, ए/डब्ल्यू प्रभाश मंडल, सीटी बिनोद कुमार तथा सीपीडीएस टीम के सीटी मोहम्मद टी. अंसारी और सुनील कापरी गश्ती पर थे।
संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को दबोचा गया। बाद में स्वीकारोक्ति बयान पर गिरफ्तार कर जीआरपी को सौंप दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रंजीत साह निवासी बांका, बिहार बताया है। उसकी तलाशी लेने पर तीन मोबाइल (दो एंड्रॉयड और एक की पैड), एक हेडफोन, एक पर्स और ₹500 नकद बरामद हुआ। उससे एक ओप्पो एंड्रॉयड और एक की पैड मोबाइल बरामद की गई है। वस्तुओं की अनुमानित कीमत ₹44 हजार 500 रुपए बताई गई है। आरोपी को कानूनी कार्रवाई के लिए रेल पुलिस को सौंपा गया है। जहां जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।