लोगों तक पहुंचने से पहले शेयर करें न्यू ईयर के ये चुनिंदा टॉप 10 मैसेज, हैप्पी न्यू ईयर कहने का अंदाज जीत लेगा दिल
Happy New Year Wishes 2025: नए साल 2025 पर, हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा बेहतरीन न्यू ईयर शायरी मैसेज, जो आपके अपनों के दिल को छू लेने वाले हैं। इन हैप्पी न्यू ईयर मैसेज की खूबसूरती यह है कि ये आपके इमोशन को, पढ़ने वाले को खूबसूरती से बयां करते हैं।
Nav Varsh ki Hardik Shubhkamnaye: Happy New Year Wishes 2025: नया साल एक बार फिर सबके जीवन में नई खुशियां, नई उम्मीद और नए सपने लेकर आया है। साल के पहले दिन हर किसी के जीवन में खुशियों के रंग भरने के लिए अगर आप भी कोई विश करना चाहते हैं तो ये न्यू ईयर मैसेज और विशेज आपकी मदद कर सकती हैं। न्यू ईयर के इन टॉप 10 लेटेस्ट शुभकामना मैसेज को आप अपने अपनों को भेजकर उनके लिए उनके खुशहाल जीवन की कामना कर सकते हैं। न्यू ईयर के ये खूबसूरत मैसेज आपका दिल जीत लेंगे।
1- मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
Happy New Year 2025
2-न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए,
3-दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू।
Happy New Year 2025
4-2025 आ गया है हमारे जीवन में,
खुशियां झूमें और सफलता नाचे आपके आंगन में,
हर खास पल रहे आपको जीवन भर याद
नए साल पर खुदा से यही है हमारी फरियाद
नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
5-अच्छे लोगों को हम दिल में रखते हैं,
उनकी खुशियों के लिए दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर करते हैं।
Happy New Year 2025
6-चलिए नए साल का स्वागत करते हैं बाहें फैलाकर,
मन में सुविचार और दिल में प्यार भरकर,
आपको हमारी तरफ से नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं
7-सकारात्मकता और आत्मविश्वास के साथ 2025 में कदम रखें।
नए साल की शुभकामनाएं!
8-इस साल आपके घर हो खुशियों का धमाल, दौलत की ना हो कमी और आप हो जाये मालामाल।
हंसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल, तहे दिल से मुबारक़ हो आपको नया साल।
9-हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस नए साल में,
आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है.
नया साल मुबारक!
10-आपके दिल में छिपी है जितनी भी अभिलाषाएं,
आंखों में सजे हैं जितने भी सपने
आने वाले इस नये साल में वे सभी हो जाए सच.
नए साल 2025 की शुभकामनाएं!
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।