आलिया भट्ट प्रेग्नेंसी के दौरान रोज खाती थीं गुड़ से बनी ये मिठाई alia bhatt used to crave for gud sandesh during pregnancy with raha know what kareen kapoor ate, पेरेंटिंग टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडalia bhatt used to crave for gud sandesh during pregnancy with raha know what kareen kapoor ate

आलिया भट्ट प्रेग्नेंसी के दौरान रोज खाती थीं गुड़ से बनी ये मिठाई

सिलेब किड्स में करीना कपूर के बच्चों के बाद अब आलिया भट्ट की बेटी भी इंटरनेट सेंशेसन बन चुकी है। आलिया जब प्रेग्नेंट थीं तो एक बंगाली मिठाई खाती थीं।उनकी प्रेग्नेंसी क्रेविंग का राज न्यूट्रिशन ने खोला

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईWed, 13 March 2024 09:42 AM
share Share
Follow Us on
आलिया भट्ट प्रेग्नेंसी के दौरान रोज खाती थीं गुड़ से बनी ये मिठाई

आलिया भट्ट की बेटी राहा पैप्स की फेवरिट बन चुकी हैं। राहा के जन्म के बाद आलिया भट्ट जल्द ही काम पर वापस लौट आई थीं। प्रेग्नेंसी के दौरान भी वह एक्टिव रहीं। अब उनको देखकर कोई कह भी नहीं सकता कि एक बेटी की मां है। आलिया ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपने मन-पसंद सब कुछ खाया। बाद में वर्कआउट करके शेप में आ गईं। अब आलिया ने बताया है जब वह प्रेग्नेंट थीं तो उनका क्या खाने का मन करता था। 

ये खाने का करता था मन
आलिया भट्ट प्रेग्नेंसी के बाद अपनी वेट-लॉस जर्नी के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रही हैं। हालांकि उनको क्या खाने का मन होता था इसकी जानकारी सिलेब न्यूट्रिशनिस्ट सुमन अग्रवाल से मिल चुकी है। 9 & Beyond पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि जब आलिया मां बनने वाली थीं तो उन्हें कोलकाता के नोलेन गुड़ संदेश खाने का मन होता रहता था। 

आलिया ने खूब खाया संदेश
सुमन ने बताया, मुझे याद है सारी प्रेग्नेंसी भर आलिया गुड़ संदेश के लिए फोन करती रहती थीं जो कि कोलकाता के नोलेन गुड़ संद्श हैं। सारी प्रेग्नेंसीभर उन्हें ये सप्लाई किया गया। सिलेब किड्स और प्रेग्नेंसी की बात करें तो करीना कपूर पीछे कैसे छूट सकती हैं।

ये सब खाती थीं करीना
करीना ने बताया था कि जब वह तैमूर और जेह से प्रेग्नेंट थीं तो उनका पिज्जा खाने का मन करता रहता था। करीना ने यह भी बताया था कि उनका एक मन मीठा खाने का भी करता था। वह घी के पराठे और खूब सारी सब्जियां खाती थीं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।