Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनbhumi pednekar looks royal in black saree with unique lace fabric full sleeve gloves blouse design see photos

Bhumi Pednekar: भूमि पेडनेकर ने साड़ी संग पहना ऐसा ब्लाउज, देखते रह जाएंगे स्टाइल

Unique Blouse Design: भूमि पेडनेकर ने ब्लैक साड़ी संग लेस फैब्रिक के बने यूनिक ब्लाउज डिजाइन को पेयर किया। जिसमे उनका लुक अट्रैक्टिव नजर आया।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Sep 2024 09:51 AM
share Share
Follow Us on

भूमि पेडनेकर फैशन के मामले में एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकती। खासतौर पर साड़ी को पहनने के लिए वो हर बार कुछ हटके स्टाइल ही चुनती हैं। फिर चाहे बोल्ड एंड एक्सपेरिमेंटल ब्लाउज हो या फिर साड़ी ड्रैपिंग। एक बार फिर उनके ब्लाउज को देख फैंस आहें भर रहे हैं। दरअसल, इवेंट में शामिल होने के लिए रेडी भूमि ने ब्लैक कलर की सुंदर साड़ी को चुना। जिसमे ये हसीना किसी महारानी से कम नहीं लग रही।

ब्लैक साड़ी में दिखीं खूबसूरत

भूमि पेडनेकर ने ब्लैक कलर की साड़ी को चुना था। जिस पर फ्लोरल मोटिफ्स में गारा एंब्रायडरी बनी थी। वहीं इस साड़ी के बिल्कुल अपोजिट ब्लाउज को पेयर किया गया था।

लेस ब्लाउज दिखा हटके

ब्लैक एंड व्हाइट का कॉम्बिनेशन बनाते हुए भूमि ने साड़ी के साथ लेस फैब्रिक से बने ब्लाउज को पेयर किया था। जिसकी डिजाइन भी बिल्कुल हटके थी। फुल स्लीव और राउंड नेकलाइन के साथ हाथों में ग्लव्स ऐड था। जो बिल्कुल यूनिक दिख रहा था।

पर्ल नेकलेस और हेयरस्टाइल से मिला रॉयल लुक

भूमि ने मल्टीलेयर पर्ल चोकर नेकपीस के साथ मेसी हेयरबन को स्टाइल किया था। वहीं मिनिमम आई मेकअप के साथ ब्राइड मरून लिपस्टिक इस लुक को परफेक्ट बना रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें