Dalit Harassment Case Filed Against Municipality Chairperson s Husband and Three Others चेयरमैन पति समेत चार पर दलित उत्पीड़न व मारपीट का केस दर्ज, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsDalit Harassment Case Filed Against Municipality Chairperson s Husband and Three Others

चेयरमैन पति समेत चार पर दलित उत्पीड़न व मारपीट का केस दर्ज

Badaun News - नगर पंचायत चेयरमैन के पति फहीमउद्दीन और तीन अन्य पर दलित उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित रामू ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने उसे गालियाँ दीं और उसके बेटे के साथ भी मारपीट की। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 17 May 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
चेयरमैन पति समेत चार पर दलित उत्पीड़न व मारपीट का केस दर्ज

नगर पंचायत चेयरमैन के पति फहीमउद्दीन सहित चार लोगों पर दलित उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 12 मई की सुबह की बताई जा रही है, लेकिन इसकी तहरीर चार दिन बाद दी गई। थाना क्षेत्र के गांव कंचनपुर गांव के रहने वाले रामू पुत्र कालीचरण ने पुलिस को बताया कि उसकी जमीन पर अलापुर के रहने वाले नब्बू टाकीज के पास निर्माण कार्य करवा रहा था। जैसे ही वह मौके पर पहुंचा, वहां चेयरमैन पति फहीमउद्दीन, असफाक, शब्बीर और नब्बू मौजूद थे।

रामू का आरोप है कि इन लोगों ने उससे गाली-गलौज की और मारपीट की। जब उसने शोर मचाया तो उसका बेटा राहुल मौके पर पहुंचा, जिसके साथ भी मारपीट की गई और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। पुलिस ने रामू की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं के साथ ही एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित पक्ष ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।