Araria Vehicle Drivers Union Meeting Focuses on Membership Drive and Road Safety वाहन चालक हर हाल में करें ट्रैफिक नियम का अनुपालन, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsAraria Vehicle Drivers Union Meeting Focuses on Membership Drive and Road Safety

वाहन चालक हर हाल में करें ट्रैफिक नियम का अनुपालन

अररिया में वाहन चालक संघ की बैठक हुई, जिसमें सदस्यता अभियान और संघ की मजबूती पर चर्चा की गई। संघ के अध्यक्ष आफताब आलम ने सभी चालक को सदस्यता लेने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 17 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
वाहन चालक हर हाल में करें ट्रैफिक नियम का अनुपालन

अररिया, निज संवाददाता संघ की मजबूती और वाहन चालकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला व्ह़ीकल चालक संघ अररिया की बैठक संघ के कार्यालय बर्मा सेल के निकट हुई। बैठक में बड़ी संख्या में वाहन चालक मौजूद थे। बैठक की अध्यक्ष वाहन चालक संघ के जिला अध्यक्ष आफताब आलम भूषण ने की। वही संघ के पदाधिकारी मिंटू कुमार यादव,जमशेद आलम,प्रदीप यादव छोटू, पंकज यादव,अब्दुल हन्नान, मो साजिद हुसैन,प्रमोद साह,दिनेश साह,राम पुकार पासवान,के अलावा बड़ी संख्या में वाहन चालक मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान और संघ की मजबूती पर चर्चा हुई। संघ के अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा अभी संघ का सदस्यता अभियान चल रहा है।

ऐसे में सभी लोग संघ के सदस्य बने और दूसरे वाहन चालक को भी प्रेरित कर सदस्यता ग्रहण कराएं। इसके अलावा संघ के पदाधिकारी प्रदीप यादव और साजिद हुसैन ने कहा कि सभी वाहन चालक हर हाल में ट्रैफिक नियम का पालन करें और साथ ही ड्यूटी पर तैयार ट्रैफिक पुलिस को हर संभव सहयोग करें। मुख्य सड़क पर जाम नहीं लगे इस पर भी सभी वाहन चालक ध्यान दें। इसके अलावा किसी भी हालत में गाड़ी चलाते समय नशा का प्रयोग नहीं करें ये काफी जरूरी है। वाहन को नियंत्रित गति में ही चलाएं ताकि दुर्घटना से बचा जा सके।बताया कि जल्द ही संघ का निबंधन हो जाने की जानकारी संघ के अध्यक्ष ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।