Husband Misled Woman Files Complaint Against Property Sale Fraud in Saharsa गलत तरीके से जमीन लिखाने की शिकायत, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsHusband Misled Woman Files Complaint Against Property Sale Fraud in Saharsa

गलत तरीके से जमीन लिखाने की शिकायत

सहरसा की प्रीति देवी ने अपने पति किसन कुमार साह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया कि उसके पति को बिना बताये जयराम सिंह और अन्य द्वारा जमीन बेची गई। प्रीति ने कहा कि उसके पति की बिना अनुमति...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 17 May 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
गलत तरीके से जमीन लिखाने की शिकायत

सहरसा। हटियागाछी वार्ड 32/29 निवासी प्रीति देवी ने अपने पति किसन कुमार साह को बहला-फुसला एवं खिला-पिला कर जयराम सिंह, मंगल मिश्रा, मुकेश राय के खिलाफ बिना कोई जरसम्मन दिए सहरसा बस्ती निवासी मो अफजल आलम को केवाला करवा देने की शिकायत किया है। महिला ने बताया कि केवाला करने के बाद खरीददार व अन्य 25 दिसंबर 2024 को मेरे घर आए और कहा कि घर खाली करो जमीन पति ने बिक्री कर दिया है। जबकि मेरे पति को कोई जरसम्मन नहीं दिया है। महिला ने बताया मेरा पति हस्ताक्षर करते है। जबकि वे लोग पति का निशान दिखा रहे थे।

महिला के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।