गलत तरीके से जमीन लिखाने की शिकायत
सहरसा की प्रीति देवी ने अपने पति किसन कुमार साह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया कि उसके पति को बिना बताये जयराम सिंह और अन्य द्वारा जमीन बेची गई। प्रीति ने कहा कि उसके पति की बिना अनुमति...

सहरसा। हटियागाछी वार्ड 32/29 निवासी प्रीति देवी ने अपने पति किसन कुमार साह को बहला-फुसला एवं खिला-पिला कर जयराम सिंह, मंगल मिश्रा, मुकेश राय के खिलाफ बिना कोई जरसम्मन दिए सहरसा बस्ती निवासी मो अफजल आलम को केवाला करवा देने की शिकायत किया है। महिला ने बताया कि केवाला करने के बाद खरीददार व अन्य 25 दिसंबर 2024 को मेरे घर आए और कहा कि घर खाली करो जमीन पति ने बिक्री कर दिया है। जबकि मेरे पति को कोई जरसम्मन नहीं दिया है। महिला ने बताया मेरा पति हस्ताक्षर करते है। जबकि वे लोग पति का निशान दिखा रहे थे।
महिला के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।