Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand: School not closed for education minister Jagarnath Mahato grand daughter on non-payment of fees what happened then

झारखंड :फीस नहीं जमा होने पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की नतिनी की पढ़ाई स्कूल ने की बंद, जानें फिर क्या हुआ

डीपीएस चास में अपनी नतिनी की ऑनलाइन पढ़ाई बंद किए जाने की सूचना पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो शनिवार सुबह करीब 10 बजे स्वयं स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्कूल में काउंटर पर कतार में लगकर अभिभावक के रूप में...

rupesh बोकारो वरीय संवाददाता, Sat, 19 Sep 2020 11:38 PM
share Share

डीपीएस चास में अपनी नतिनी की ऑनलाइन पढ़ाई बंद किए जाने की सूचना पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो शनिवार सुबह करीब 10 बजे स्वयं स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्कूल में काउंटर पर कतार में लगकर अभिभावक के रूप में दो महीने का बकाया फीस जमा कर दिया। हालांकि विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि बच्ची का नाम ऑनलाइन सिस्टम से नहीं कटा था। 

विद्यालय परिसर में शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि डीपीएस चास में उनकी नतिनी कक्षा चार में पढ़ाई कर रही है। शुक्रवार को फोन कर बेटी ने बताया कि स्कूल की फीस नहीं जमा होने के कारण उसकी बेटी का नाम ऑनलाइन लिस्ट से हटा  दिया गया है। इस कारण वह पढ़ाई नहीं कर पा रही है। उनकी बेटी ने पूर्व में स्कूल प्रबंधन को सूचित किया था कि स्कूल की फीस कुछ दिनों बाद जमा करवा दूंगी। उसे स्कूल प्रबंधन की ओर से तंग ना किया जाए। इसके बाद शिक्षा मंत्री स्कूल पहुंचे और पूरी वस्तुस्थिति से अवगत हुए। शिक्षा  मंत्री ने किसी भी कार्रवाई से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि अभिभावक होने के नाते स्कूल गया था और नतिनी की फीस जमा कर दिया। 

बेरोजगार कहां से फीस दें : जब शिक्षा मंत्री से जब पूछा गया कि वैसे अभिभावक क्या करें जिनकी इस लॉकडाउन में नौकरी चली गई है या कारोबार बंद है। इस पर मंत्री ने कहा कि वे पूरी स्थिति को अपनी आंखों से देख रहे हैं| इसलिए विद्यालय में आकर जानकारी स्वयं ली। जल्द ही कुछ न कुछ मामले पर निर्णय किया जाएगा। ताकि किसी भी बच्चे व अभिभावक को  परेशानी का सामना न करना पड़े।   

अगला लेखऐप पर पढ़ें