Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand matriculation and inter exam date changed on March 24

24 मार्च को होने वाली मैट्रिक-इंटर की परीक्षा की तिथि बदली, जानिए नया शेड्यूल

जैक बोर्ड द्वारा आयोजित की गई मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथियों में बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल, 24 मार्च को होने वाली परीक्षा अब दूसरे दिन आयोजित की जाएगी। सरहुल पर्व को लेकर यह बदलाव हुआ।

Suraj Thakur लाइव हिन्दुस्तान, रांचीFri, 10 March 2023 06:34 AM
share Share
Follow Us on

जैक बोर्ड द्वारा आयोजित की गई मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथियों में बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल, 24 मार्च को होने वाली परीक्षा अब दूसरे दिन आयोजित की जाएगी। दरअसल, 24 मार्च को आदिवासियों के सबसे बड़े त्योहार सरहुल का आयोजन होना है। उस दिन परीक्षा को लेकर छात्रों में असमंजस की स्थिति थी वहीं विपक्ष ने भी इसे मुद्दा बना लिया था। 

24 मार्च को होने वाली परीक्षा की तारीख बदली
जैक ने सरहुल के दिन 24 मार्च को होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथि बदल दी है। मैट्रिक की 24 मार्च को होने वाली परीक्षा अब 25 मार्च व इंटर की परीक्षा पांच अप्रैल को होगी। 24 मार्च को मैट्रिक के गणित और इंटर के भू-विज्ञान, व्यावसायिक अध्ययन और मनोविज्ञान की परीक्षा होनी थी। 24 मार्च को दूसरी पाली में होनी थी।

विपक्ष ने भी की थी बदलाव की मांग
बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी कहा था कि जिस दिन सरहुल पर्व है उस दिन मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित करना गलत है। उन्होंने इसमें बदलाव की मांग की थी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें