बिहार में राहुल गांधी पर एफआईआर के विरोध में युवा कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन
खूंटी में युवा कांग्रेस ने एनडीए सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अरुण संगा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला और राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर का विरोध किया।...

खूंटी, संवाददाता। एनडीए सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ शनिवार को युवा कांग्रेस ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। मौके पर जिलाध्यक्ष अरुण संगा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डाकबंगला से नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक तक मार्च निकाला। इस दौरान भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार की गलत नीतियों, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ हुए झूठे एफआईआर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरुण संगा ने कहा कि एनडीए सरकार दलित और आदिवासियों का शोषण कर रही है। इसी के तहत जब हमारे नेता राहुल गांधी दरभंगा में दलित छात्राओं से मिलने जा रहे थे तो उनके खिलाफ एफआईआर कराया गया जो पूरी तरह गलत है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और युवा कांग्रेस इस एफआईआर का पुरजोर विरोध करती हैं और आने वाला समय में युवा कांग्रेस इसका करारा जवाब देगी। प्रदर्शन के अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बहा मुंडा, विधानसभा अध्यक्ष ऋतुराज, खूंटी प्रखंड अध्यक्ष अनमोल, खूंटी प्रखंड उपाध्यक्ष दशरथ, मुरहू प्रखंड अध्यक्ष नौशाद, उस्मान खान, अब्बास अली, आसिम, प्रिंस, फरहान लकी, शिवम सहित बड़ी संख्या मे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।