कुड़मियों की अनदेखी पर भाजपा को 20 सीट पर ही रोकेंगे : शीतल ओहदार
टोटेमिक कुड़मी-कुरमी विकास मोर्चा आंदोलन तेज करेगा, जिले के प्रतिनिधियों की बैठक में लिया गया निर्णय
रांची। वरीय संवाददाता टोटेमिक कुड़मी-कुरमी विकास मोर्चा कुड़मी एसटी आंदोलन को और तेज करेगा। संगठन की कोर कमेटी से संबद्ध सभी जिला के प्रतिनिधियों की शनिवार को कचहरी रोड में एक होटल में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने की। बैठक में उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी बड़े नेता को अपने पाले में कर ले, लेकिन कुड़मी समाज के बिना झारखंड में सत्ता में नहीं आ सकती है। केंद्र सरकार द्वारा जायज मांग को लेकर कुड़मियों की अनदेखी पर आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 20 सीट से ज्यादा पर समाज के लोग जीत हासिल नहीं करने देंगे। उन्होंने बताया कि आंदोलन के क्रम में राज्य में रांची, मनोहरपुर, घाटशिला (धालभूमगढ़), रामगढ़, गिरिडीह बोकारो, धनबाद, चतरा, जामताड़ा, साहिबगंज और हजारीबाग में जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में सखीचंद महतो, दानी सिंह महतो, सपन कुमार महतो, सुषमा देवी, थानेश्वर महतो, अशोक महतो, रामचन्द्र महतो, मुरलीधर महतो, महेंद्र महतो, रूपलाल महतो, शशिरंजन महतो, हरिशंकर महतो, सोनालाल महतो, डब्लू महतो, अघनुराम, रघुनाथ, जितेन्द्र, खुदीराम महतो, भूषण, भवतारण महतो, अमरू महतो, नागेश्वर, रवि, सनोज, रावंती देवी, रविता देवी, देवनारायण, अनूप कुमार समेत अन्य शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।