Outstanding Performance in CBSE 12th Results at Tata DAV and Holy Cross Schools सीबीएसई की परीक्षा में डीएवी और हॉली क्रॉस के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsOutstanding Performance in CBSE 12th Results at Tata DAV and Holy Cross Schools

सीबीएसई की परीक्षा में डीएवी और हॉली क्रॉस के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

वेस्ट बोकारो के टाटा डीएवी और हॉली क्रॉस स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टाटा डीएवी में सभी 68 विज्ञान के छात्र उत्तीर्ण हुए, जिसमें 61 ने प्रथम श्रेणी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 14 May 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
सीबीएसई की परीक्षा में डीएवी और हॉली क्रॉस के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। सीबीएसई 12 वीं की मंगलवार को जारी परीक्षा परिणाम में क्षेत्र के टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल घाटो और हॉली क्रॉस स्कूल घाटो के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल में साइंस की परीक्षा में कुल 68 बच्चे शामिल हुए थे। जिसमें सभी उत्तीर्ण हुए और 61 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की है। स्कूल के राजबीर भारती ने सर्वाधिक 90% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनें। वहीं तनिष्क सहाय 88.6% अंक और युवराज शर्मा 87.2% अंक प्राप्त कर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्कूल टॉपर बनें। वहीं कॉमर्स में स्कूल के 15 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे।

जिसमें सभी ने सफल्ता हासिल की और 14 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। स्कूल की रिया शर्मा 83.60% अंक प्राप्त कर कॉमर्स में स्कूल टॉपर बनीं। वहीं 82.80% अंक प्राप्त कर आकाश कुमार सिंह दूसरे और 82.60% अंक प्राप्त कर तमन्ना कुमारी तीसरे स्थान पर रहे। वहीं दूसरी ओर हॉली क्रॉस स्कूल घाटो में साइंस की परीक्षा में कुल 55 बच्चे शामिल हुए थे। जिसमें सभी बच्चों ने सफलता हासिल की है। आयुष कुमार ठाकुर ने सर्वाधिक 88.6% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनें। वहीं 85.8% अंक प्राप्त कर सुदीप चटर्जी और पूजा कुमार दूसरे और दिव्या कुमारी 85.6% अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। कॉमर्स में कुल 29 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें सभी ने सफलता हासिल की है। रोमा सिंह 87.6% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनीं। वहीं संदीप किस्कु 81.8% अंक प्राप्त कर दूसरे और श्रवण कुमार मेहता 86% अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। आर्ट्स विषय की बात करें तो स्कूल से कुल 13 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। स्कूल की सुदिप्ता सेन 95.8% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया। वहीं दृष्टी पांडेय को 87.8% अंक, आईशा तंजीम को 86.6% अंक, रंजन पांडेय को 82.2% अंक और एंजेलीना हेम्ब्रोम को 80.2% अंक प्राप्त हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।