Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीShivraj Singh Chouhan Highlights PM Gram Sadak Yojana Housing Schemes in Jharkhand

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने ग्रामीणों की जिंदगी बदली : चौहान

1 लाख 63 हजार गांवों को सड़कों से जोड़ा जा चुका, आवास के लिए राज्य को 187 करोड़ 79 लाख रुपए आवंटित

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 13 Sep 2024 02:40 PM
share Share

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। केंद्रीय कृषि मंत्री व झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने ग्रामीणों की जिंदगी बदली है। 1 लाख 63 हजार गांवों को सड़कों से जोड़ा जा चुका है और आगे इसके चौथे चरण का शुभारंभ किया जा रहा है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री झारखंड के जमशेदपुर से 2 करोड़ नए घरों के आवंटन का शुभारंभ करेंगे। झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लगभग 20 हजार लाभार्थियों को जमशेदपुर से स्वीकृति पत्रों का वितरण करेंगे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसके अतिरिक्त झारखंड में थोड़ा काम तेजी से होना चाहिए था, झारखंड में 1 लाख 13 हजार से ज्यादा मकान बनने हैं, लेकिन राज्य सरकार की धीमी रफ्तार रही है। कृषि मंत्री ने कहा कि झारखंड में लक्ष्य 1 लाख 13 हजार 195 का है, उसके लिए 187 करोड़ 79 लाख रुपए की राशि झारखंड को जारी की जा चुकी है।

16 सितंबर को प्रधानमंत्री गुजरात जाएंगे और गुजरात राज्य में पिछले 10 वर्षों में 6 लाख 50 हजार से ज्यादा आवासों का निर्माण हुआ है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी 54 हजार 135 आवास का लक्ष्य गुजरात को दिया गया है और 99 करोड़ 1 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। प्रधानमंत्री राज्य में 31 हजार लाभार्थियों के खाते में लगभग 93 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित करेंगे और 35 हजार पूर्ण हो चुके मकानों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम भी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें