Ranchi Municipal Corporation Implements Fogging Roster to Combat Increasing Mosquito Problem निगम के पास सीमित फॉगिंग मशीनें, कई वार्डों में समय पर फॉगिंग नहीं, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Municipal Corporation Implements Fogging Roster to Combat Increasing Mosquito Problem

निगम के पास सीमित फॉगिंग मशीनें, कई वार्डों में समय पर फॉगिंग नहीं

रांची नगर निगम ने मच्छरों की समस्या से निपटने के लिए सभी वार्डों में फॉगिंग का रोस्टर तैयार किया है। हालाँकि, मशीनों की कमी के कारण समय पर फॉगिंग नहीं हो पा रही है। निगम ने 17 नई थर्मल फॉगिंग मशीनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 15 May 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
निगम के पास सीमित फॉगिंग मशीनें, कई वार्डों में समय पर फॉगिंग नहीं

रांची, संवाददाता। मच्छरों की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए रांची नगर निगम ने सभी वार्डों में फॉगिंग के लिए रोस्टर तैयार किए हैं। लेकिन, कई क्षेत्रों में समय पर फॉगिंग नहीं हो पा रही है। इस स्थिति पर नगर निगम की सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. किरण कुमारी ने बताया कि वर्तमान में निगम के पास कुल 9 कोल्ड फॉगिंग मशीन और 2 थर्मल फॉगिंग मशीनें हैं, जो बढ़ते वार्ड क्षेत्रों के हिसाब से अपर्याप्त हैं। डॉ. किरण ने बताया कि नगर निगम ने 17 नई थर्मल फॉगिंग मशीनों की खरीद के लिए प्रस्ताव भेजा है। अनुमान है कि आगामी 2 से 3 महीनों में ये मशीनें निगम को मिल जाएंगी।

उन्होंने कहा कि मौजूदा संसाधनों के चलते किसी एक स्थान पर फॉगिंग के बाद दोबारा वही प्रक्रिया लगभग 12 से 13 दिन बाद ही हो पाती है। लेकिन, जब नई गाड़ियां आ जाएंगी, तब फॉगिंग का अंतराल घटकर 3 से 4 दिन हो जाएगा। आसपास पानी जमा न होने दें, जिससे लार्वा पनपे डॉ. किरण ने यह भी जानकारी दी कि मच्छरों के लार्वा को समाप्त करने के लिए वर्तमान में प्रत्येक वार्ड में 2 कर्मी केमिकल का छिड़काव कर रहे हैं। इस संख्या को जल्द ही बढ़ाकर 4 किया जाएगा, ताकि लार्विसाइडल नियंत्रण का कार्य प्रभावी ढंग से किया जा सके। नगर निगम के अनुसार, संसाधनों की कमी के बावजूद वे स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से भी अपील कि है कि वे अपने आसपास पानी जमा न होने दें और स्वच्छता बनाए रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।