Ranchi Meeting for District Watchman Recruitment Physical Test Preparations Discussed शारीरिक जांच परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक, मिले निर्देश, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Meeting for District Watchman Recruitment Physical Test Preparations Discussed

शारीरिक जांच परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक, मिले निर्देश

रांची में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में चौकीदार नियुक्ति समिति की बैठक हुई। बैठक में चौकीदारों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की गई। डीसी ने परीक्षा में पारदर्शिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 16 May 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
शारीरिक जांच परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक, मिले निर्देश

रांची, संवाददाता। उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला चौकीदार नियुक्ति समिति मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में जिला चौकीदार नियुक्ति समिति की बैठक हुई। इसमें चौकीदार लिखित परीक्षा में योग्य अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा की तैयारियों से संबंधित जानकारी ली गई। बैठक में डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा, ग्रामिण एसपी सुमित अग्रवाल, सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक में डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को चौकीदार बहाली के तहत निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अभ्यर्थियों के लिए शौचालय, पेयजल, बिजली, पंखा, सहित अन्य सभी सुविधाओं को सुनिश्चित करने को कहा, ताकि उन्हें सहूलियत हो।

बैठक में जीवन रक्षक दवाओं के साथ एंबुलेंस व्यवस्था सहित चिकित्सीय दल प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया गया। इसके अलावा सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। चौकीदार नियुक्ति के लिए खेलगांव में आरएफआईडी (रेडियो-फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन चिप) के माध्यम से तकनीकी रूप से पारदर्शी माहौल में शारीरिक जांच परीक्षा आयोजित की जायेगी। डीसी ने आरएफआईडी चिप लगाने, हाइट मेजरमेंट, रजिस्ट्रेशन आदि सभी प्रक्रियाओं की फूलपूफ्र तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। अभ्यर्थियों से अपील की गयी है कि शारीरिक जांच परीक्षा में पास करवाने के लिए झांसा देनेवाले ठगों से सर्तक रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।