Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur 7-Year-Old Suman Kumari Diagnosed with AES 17 Cases Reported This Year
मुशहरी की सात साल की बच्ची में मिला एईएस
मुजफ्फरपुर की सात साल की बच्ची सुमन कुमारी में एईएस की पुष्टि हुई है। उसे 13 मई को चमकी के लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती किया गया था। हाइपोग्लाइसीमिया को एईएस का कारण बताया गया। बच्ची को 16 मई को...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 17 May 2025 06:11 AM

मुजफ्फरपुर। मुशहरी की सात साल की बच्ची सुमन कुमारी में एईएस की पुष्टि हुई है। जिला एईएस निरीक्षण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि बच्ची को 13 मई को चमकी के लक्षण होने पर एसकेएमसीएच के पीकू में भर्ती किया गया था। बच्ची में एईएस का कारण हाइपोग्लाइसीमिया बताया गया है। ठीक होने पर बच्ची को 16 मई को डिस्चार्ज कर दिया गया। मालूम हो कि जिले में अब तक एईएस के 17 मामले सामने आ चुके हैं। इस वर्ष अब तक बोचहां से 5, कुढनी से 2, मीनापुर से 2, मोतीपुर से 2, मुशहरी से 4, पारू से 2 बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।