Modern Hospital and Facilities for Players at Major Dhyan Chand Sports University खेल विश्वविद्यालय: कैंपस में बनेगा आधुनिक हॉस्पिटल, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsModern Hospital and Facilities for Players at Major Dhyan Chand Sports University

खेल विश्वविद्यालय: कैंपस में बनेगा आधुनिक हॉस्पिटल

Meerut News - मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय में खिलाड़ियों और छात्रों के लिए आधुनिक अस्पताल बनाया जाएगा। साथ ही, लॉन्ड्री और वॉशिंग मशीन की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। राज्यपाल ने छात्रों की सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 17 May 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
खेल विश्वविद्यालय: कैंपस में बनेगा आधुनिक हॉस्पिटल

मेरठ। मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय में खिलाड़ियों और छात्रों के बेहतर उपचार के लिए आधुनिक हॉस्पिटल बनेगा। कैंपस में खिलाड़ियों, छात्रों को बेहतर सुविधा के लिए लॉण्ड्री, वाशिंग मशीन की सुविधा भी मिलेगी। अब खेल विश्वविद्यालय रक्षाकर्मियों के लिए भी नए पाठ्यक्रमों की तलाश करेगा। 14 मई को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय मेरठ के शासकीय मंडल की पहली बैठक हुई। इस अवसर पर राज्यपाल ने खेल विश्वविद्यालय में सुरक्षा, स्वच्छता और एकेडमिक उत्कृष्टता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने छात्रों की सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए छात्रावासों और अन्य भवनों की खिड़कियों पर उचित व्यवस्था के निर्देश दिए।

रसोईघर में स्वच्छता, पूरे परिसर में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। छात्रावासों में लॉन्ड्री क्षेत्र और वॉशिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के लिए विशेष अस्पताल, विशेषज्ञ डॉक्टरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, जिससे छात्रों को समुचित चिकित्सकीय सहायता मिल सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने रक्षा कर्मियों के लिए नए पाठ्यक्रमों की संभावनाएं तलाशने और रक्षा प्रतिष्ठानों/प्रशिक्षण केंद्रों के साथ सहयोग स्थापित करने पर बल दिया। कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत ने खेल विवि के निर्माण कार्य की प्रगति से बोर्ड को अवगत कराया। उन्होंने कार्यकारी परिषद, अकादमिक एवं गतिविधि परिषद तथा वित्त समिति जैसे प्रमुख निकायों के गठन की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डा.केपी सिंह, खेल सचिव सुहास एलवाई विशेष सचिव वित्त संजीव सिंह, डीएम डा.वीके सिंह, अपर आयुक्त व रजिस्ट्रार अमित कुमार सिंह, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मोनिका सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।