प्रतियोगिता में 170 किलो का बकरा रहा पहले नंबर पर, जावेद ने जीती ट्रॉफी
Meerut News - मेरठ में नूरनगर पुलिया स्थित बीएस पैलेस में एक अनूठी बकरा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जावेद अंसारी का 170 किलो का बकरा पहले स्थान पर रहा, जबकि साबिर गेट...

मेरठ। शहर में नूरनगर पुलिया स्थित बीएस पैलेस में एक अनूठी प्रतियोगिता कराई गई। मेरठ बकरा कंपटीशन में शहर के 35 लोगों ने बकरे के साथ शिरकत की। जिसमें जावेद अंसारी इस्लामाबाद के 170 किलोग्राम वजन वाला बकरा प्रथम स्थान पर रहा। दूसरे स्थान पर साबिर गेट निवासी फूलों का 140 किलो का बकरा रहा। प्रतियोगिता विजेताओं को आयोजन कमेटी की ओर से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। ईद उल अजहा के मौके पर कुर्बानी वाले बकरों की एक प्रतियोगिता शहर में पहली बार कराई गई। जिसमें मेरठ के 35 लोगों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन दानियल, मोनू, जावेद और नौशाद अंसारी ने कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।