Money Laundering Case Testimony Recorded Against Former DGM Ashutosh Kumar in Ranchi पूर्व डीजीएम से जुड़ी मनी लाउंड्रिंग में गवाही प्रारंभ, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMoney Laundering Case Testimony Recorded Against Former DGM Ashutosh Kumar in Ranchi

पूर्व डीजीएम से जुड़ी मनी लाउंड्रिंग में गवाही प्रारंभ

रांची में पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश एसएन तिवारी की अदालत में इंडो डेनिश टूल रूम जमशेदपुर के पूर्व डीजीएम आशुतोष कुमार के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग मामले में पहली गवाही दर्ज की गई। उन पर 2.04 करोड़ रुपए की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 16 May 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व डीजीएम से जुड़ी मनी लाउंड्रिंग में गवाही प्रारंभ

रांची, संवाददाता। पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश एसएन तिवारी की अदालत में शुक्रवार को इंडो डेनिश टूल रूम जमशेदपुर के पूर्व डीजीएम आशुतोष कुमार से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में पहली गवाही दर्ज की गई। इडी ने आरोप गठन के बाद पहली गवाही दर्ज कराई है। मामले में आशुतोष कुमार, उनकी पत्नी चयनिका कुमारी एवं रिश्तेदार केशव वत्स पर बीते 5 मार्च को आरोप तय किया गया था। उन पर इंडो डेनिस टूल रूम में काम करते हुए अपने पद का दुरुपयोग करते भ्रष्टाचार से प्राप्त धन 2.04 करोड़ रुपए से अधिक की मनी लाउंड्रिंग करने का आरोप पाया गया है। जो आय को छिपाने की प्रक्रिया में सीधे तौर पर संलिप्त पाए गए हैं।

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने आशुतोष कुमार पर अवैध तरीके से की गई कमाई की मनी लाउंड्रिंग करने के आरोप में साल 2024 में केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।