Manish Kumar Chaurasia Seeks Bail in Anil Tiger Murder Case Scheduled for Hearing on June 11 मनीष चौरसिया ने दाखिल की जमानत याचिका, सुनवाई 11 को, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsManish Kumar Chaurasia Seeks Bail in Anil Tiger Murder Case Scheduled for Hearing on June 11

मनीष चौरसिया ने दाखिल की जमानत याचिका, सुनवाई 11 को

रांची में अनिल टाइगर हत्याकांड के आरोपी मनीष कुमार चौरसिया ने जमानत के लिए याचिका दाखिल की है। सीजेएम कोर्ट ने इस पर 11 जून को सुनवाई की तारीख तय की है। अनिल टाइगर की हत्या 26 मार्च को कांके चौक स्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 16 May 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
मनीष चौरसिया ने दाखिल की जमानत याचिका, सुनवाई 11 को

रांची, संवाददाता। इंद्रजीत कुमार अनिल उर्फ अनिल टाइगर हत्याकांड मामले में जेल में बंद आरोपी मनीष कुमार चौरसिया ने जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की है। दाखिल याचिका पर सीजेएम कोर्ट ने 11 जून को सुनवाई की तारीख निर्धारित की है। आरोपी घटना के बाद से जेल में है। मालूम हो कि अनिल टाइगर बीते 26 मार्च को कांके चौक स्थित ठाकुर होटल में बैठे हुए थे। उसी समय दो मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर अनिल टाइगर की हत्या कर दी थी। घटना के दूसरे दिन इस मामले में रोहित वर्मा को गिरफ्तार किया गया है।

रोहित वर्मा के स्वीकृति बयान के आधार पर ही मामले में मनीष चौरसिया को गिरफ्तार किया गया। जबकि, एक अन्य आरोपी देवव्रत नाथ शाहदेव अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।