जेपीएससी अभ्यर्थियों का जयराम महतो ने अनशन तुड़वाया
झारखंड के अभ्यर्थियों ने 11वीं से 13वीं जेपीएससी परीक्षा परिणाम की मांग को लेकर आंदोलन किया। जेएलकेएम का समर्थन मिलने पर विधायक जयराम कुमार महतो ने अनशन पर बैठे छात्र को नारियल पानी पिलाया। राज्यपाल...

रांची, संवाददाता। 11वीं से 13वीं जेपीएससी परीक्षा परिणाम प्रकाशन की मांग को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थियों को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) का समर्थन मिला है। जेपीएससी कार्यालय के समक्ष पिछले एक सप्ताह से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में शुक्रवार को डुमरी विधायक और जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो पहुंचे। अनशन पर बैठे छात्र सत्यनारायण शुक्ला को नारियल पानी पिलाकर आंदोलन को विराम दिलाया। साथ ही अभ्यर्थियों की बिगड़ती तबीयत और परीक्षा परिणाम में देरी को गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल से मुलाकात की। राज्यपाल से लंबी और सकारात्मक बातचीत के बाद बताया कि छात्रों के हित में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
कहा, चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम जल्द जारी कर उन्हें नियुक्त किया जाए। वहीं, जेएलकेएम के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने घोषणा की कि शनिवार को वे अपने शिष्टमंडल के साथ दोबारा राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। कहा, मई अंत तक परीक्षा परिणाम प्रकाशित नहीं किया गया, तो जून का महीना राज्यव्यापी आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा। छात्र सत्यनारायण शुक्ला ने कहा की आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है। अगर परीक्षा परिणाम का प्रकाशन नहीं होगा तो 27 मई के बाद पुन: आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे। बता दें कि 11वीं से 13वीं सिविल सेवा परीक्षा का नियुक्ति विज्ञापन जनवरी 2024 में प्रकाशित हुआ था। प्रारंभिक परीक्षा मार्च में संपन्न हुई, जिसका परिणाम 22 अप्रैल को आया। मुख्य परीक्षा 22 से 24 जून 2024 के बीच आयोजित हुई थी। आयोग के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार अगस्त 2024 में मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया जाना था, लेकिन अब तक अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतजार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।