DAV Khariar Students Excel in CBSE Class 10 and 12 Exam Results 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में डीएवी खलारी के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDAV Khariar Students Excel in CBSE Class 10 and 12 Exam Results

10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में डीएवी खलारी के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में डीएवी खलारी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 10 में मो. ओवैस ने 98.2% अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 13 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में डीएवी खलारी के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

खलारी, प्रतिनिधि। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली के 10वीं एवं 12वीं के घोषित परीक्षा परिणाम में डीएवी खलारी के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। दोपहर बाद आए विद्यालय के शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम में सभी छात्र अच्छे अंकों से उत्तीर्ण घोषित हुए। दसवीं कक्षा में मो.ओवैस सर्वाधिक 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल रहे और 12वीं कक्षा में कुमारी अनंत्या ने 95.6 प्रतिशत अंक लाकर कीर्तिमान स्थापित किया। सर्वाधिक अंक पाने वाले प्रथम पांच विद्यार्थी में कक्षा दसवीं के ओवैस 98.6% अंकों से विद्यालय टॉपर रहे। वहीं ऋषा रौशन 96.0% अंक से द्वितीय, शिवांशी एवं तान्या राज 95.2% अंक से तृतीय, सुमन कुमारी एवं शैन्वी कुमारी 95.0% अंक से चतुर्थ और पुष्कर कुमार तिवारी 94.2% अंकों से पंचम स्थान पर उतीर्ण रहे।

जबकि कक्षा 12वीं अनंत्या कुमारी 95.6 अंकों से विद्यालय टॉपर रहीं। वहीं आशी सिंह 94.0 अंक से द्वितीय, ऋषिका कौर बेदी 93.8 तृतीय, स्नेहप्रीत सिंह 91.6 अंक से चतुर्थ और निर्जला कुमारी 88.4 अंकों से पंचम स्थान पर उतीर्ण रही। परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात सभी बच्चे अपने माता-पिता एवं अभिभावकों के साथ विद्यालय पहुंचकर अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार ने बताया कि 10वीं 12वीं दोनों में विद्यार्थियों का प्रदर्शन उत्साहित करने वाला रहा है। प्राचार्य महोदय ने बताया कि विद्यालय में 80% से अधिक अंक प्राप्त कर 11वीं कक्षा में नामांकन कराने वाले सभी विद्यार्थियों का नामांकन शुल्क प्रोत्साहन स्वरूप माफ कर दिया गया है। डॉ कमलेश कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।