Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBIT Mesra Hosts Workshop on Self-Awareness for Faculty Enhancement
बीआईटी मेसरा में संकाय संवर्द्धन कार्यशाला
रांची में बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा ने एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसका विषय 'एक शिक्षक के रूप में स्वयं को जानें' था। इसका उद्देश्य संकाय संवर्द्धन था। कार्यशाला में प्रो संजय कुमार,...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 23 April 2025 09:08 PM

रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के वैल्यू एजूकेशन सेल की ओर से संस्थान नवप्रवर्तन परिषद के साथ बुधवार को- एक शिक्षक के रूप में स्वयं को जानें, विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इससका उद्देश्य संकाय संवर्द्धन था। कार्यशाला के संयोजक प्रो संजय कुमार ने अपने आप को जानने एवं समझने की आवश्यकता के बारे बताया। प्रो संदीप सिंह सोलंकी व प्रो अशोक शेरोन ने भी अपने विचार साझा किए। सह संयोजक प्रो विशाल एच शाह ने सभी प्रतिभागियों से विचार आमंत्रित किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।