Bird Feeding Initiative in Ranchi Awareness Campaign for Wildlife Conservation लोगों के बीच पक्षियों के दाना-मिट्टी के लिए बर्तन वितरित, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBird Feeding Initiative in Ranchi Awareness Campaign for Wildlife Conservation

लोगों के बीच पक्षियों के दाना-मिट्टी के लिए बर्तन वितरित

रांची में श्री सर्वेश्वरी समूह ने मोरहाबादी मैदान में पक्षियों के लिए दाना और मिट्टी के बर्तन बांटे। यह कार्यक्रम पक्षियों के लिए दाना और पानी उपलब्ध कराने के लिए चलाए जा रहे जन जागरुकता अभियान का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 18 May 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
लोगों के बीच पक्षियों के दाना-मिट्टी के लिए बर्तन वितरित

रांची, वरीय संवाददाता। श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा रांची की ओर से रविवार को मोरहाबादी मैदान में सैर-सपाटे के लिए पहुंचे लोगों के बीच पक्षियों के लिए दाना और मिट्टी के बर्तन का वितरण किया गया। संगठन का यह कार्यक्रम पक्षियों को दाना और पानी को लेकर चलाए जा रहे जन जागरुकता अभियान के दूसरे चरण का हिस्सा था। इस मौके पर लगे सेवा शिविर में बड़ी संख्या लोगों ने भागीदारी निभाई। सभी ने गर्मी में पक्षियों के लिए दाना-पानी उपलब्ध कराने में योगदान का संकल्प दुहराया ताकि उन्हें प्राण पोषण के लिए दाना के साथ पानी भी मिल जाए। शिविर के आयोजन में संगठन के विभूति शंकर सहाय, हेमंत, नवल किशोर सिंह, श्रीराधा मोहन मिश्रा, मानंद सिंह, अभिजीत रौनियार, सुचित्रा, रचना रौनियार, गिरेंद्र नाथ, अंजनी सिंह, रोहित सिंह, द्वेदनाथ शाहदेव, समुद्र नाथ शाहदेव, सौरभ राज, शाम्भवी, मानवेंद्र, अक्षत नाथ समेत अन्य शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।