Three-Day Yoga Camp Organized by Jharkhand Vaishya Samaj in Ramgarh साहू धर्मशाला में तीन दिवसीय योग शिविर का होगा आयोजन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsThree-Day Yoga Camp Organized by Jharkhand Vaishya Samaj in Ramgarh

साहू धर्मशाला में तीन दिवसीय योग शिविर का होगा आयोजन

रामगढ़ में झारखंड वैश्य समाज द्वारा 18-20 मई तक तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 5 से 7:30 बजे तक चलेगा, जिसमें स्वामी रामदेव के शिष्य उपस्थित रहेंगे। शिविर में विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 18 May 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
साहू धर्मशाला में तीन दिवसीय योग शिविर का होगा आयोजन

रामगढ़, निज प्रतिनिधि झारखंड वैश्य समाज की ओर से साहू भवन रामगढ़ में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार युवा भारत संगठन के बैनरतले तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। योग शिविर 18-20 मई तक संचालित होगा। प्रतिदिन सुबह 5- 7:30 बजे तक होगा। इस शिविर में हरिद्वार से स्वामी रामदेव महाराज के शिष्य केंद्रीय प्रभारी युवा भारत स्वामी कौशल देव महाराज और स्वामी विश्व देव महाराज उपस्थित रहेंगे। इस शिविर का उद्घाटन के मुख्य अतिथि झारखंड वैश्य समाज के केंद्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता उर्फ नंदू गुप्ता करेंगे। जबकि, बतौर विशिष्ट अतिथि उपेंद्र प्रसाद अध्यक्ष (साहू भवन), बलराम साव, अमित सिन्हा, शिवशंकर साहू, संतोष रंजन, पंकज बरनवाल, रंजन सिंह फौजी, अजीत जायसवाल, डोमन गुप्ता अध्यक्ष (मद्धेशिया समाज), गजाधर साहू अध्यक्ष (रोनियार समाज), अर्चना महतो, विजय लक्ष्मी बरनवाल इत्यादि उपस्थित रहेंगे।

इस शिविर में डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हार्ट का प्रॉब्लम, जोड़ों में दर्द, मानसिक रोग, गैस बनना सहित अन्य बीमारियों का समाधान का मार्गदर्शन दिया जाएगा। कहा गया कि जिनके शरीर में कष्ट है, बीमार है, वह व्यक्ति शिविर में जरूर आए और योग के माध्यम से अपने आप को रोग मुक्त करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।